महामारी से लड़ाई में रेलवे को मिली बड़ी कामयाबी, DRDO के कड़े टेस्ट में भी पास हुई PPE किट
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Apr 06, 2020 09:50 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 से लड़ाई में बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल उत्तर रेलवे (Northern Railways) की जगाधरी वर्कशॉप (Jagadhari Workshop) ने दो तरह की पर्सनल प्रोटक्शन किट (PPE’s / Coverall) तैयार की है. ये किट DRDO की ओर से की जाने वाली सख्त टेस्टिंग में पास हो गई है.
1/5
रेलवे के इस कारखाने ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
जगाधरी वर्कशॉप (Jagadhari Workshop) अब इस पर्सनल प्रोटक्शन किट का उत्पादन बड़े पैमाने पर करने की तैयारी कर रही है. शुरुआत में ये किट रेलपुवे के अस्पतालों में डॉक्टरों को दी जाएगी. दरअसल फिलहाल कोरोना से लड़ने के लिए अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर और अन्य मेडिकल कर्मचारियों को इन किटों की जरूरत है. ये किट डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ को कोरोना मरीज का इलाज करने के दौरान संक्रमण से बचाती है. फिलहाल इस तरह की किटों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए इम्पोर्ट करना पड़ रहा है.
2/5
मेडिकल स्टॉफ की जरूरतों को पूरा किया जाएगा
TRENDING NOW
3/5
रेलवे ने उठाए कई कदम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए कई कदम उठाए हैं. इस मुश्किल वक्त में डॉक्टरों और मेडिकल कर्मचारियों की कमी न हो इसके लिए रेलवे ने खास कदम उठाया है. रेलवे आपात स्थिति के लिए खास वॉलेंटियर तैयार कर रहा है. इसके तहत ऐसे डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्हें आपात स्थिति में सेवा के लिए बुलाया जा सके.
4/5
रेलवे ने कर्मचारियों से की ये अपील
रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे तो देखते हुए आने वाले समय में रेल कर्मचारियों के इलाज के लिए अतिरिक्त मेडिकल कर्मचारियों और डॉक्टरों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में कर्मचारियों से अपील की है कि गई है कि जो भी कर्मचारी या उनके परिजन मेडिकल सेवाओं की योग्यता रखते हैं और आपात स्थिति में खुद या उनके परिजन मेडिकल सेवाओं के लिए उपलब्ध हो सकते हैं वो अपना या अपने परिजनों का रजिस्ट्रेश रेलवे में करा सकते हैं. ऐसे लोगों को आपात स्थिति में ही बुलाया जाएगा.
5/5