वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) में रेलवे कर रहा है कई बदलाव, यात्रा होगी और आसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 10, 2019 05:17 PM IST
वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) रेलगाड़ी में रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. वर्तमान समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान पाई गई कई खामियों को दूर कर इस ट्रेन को और बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. इस गाड़ी का नया रेक ICF की चेन्नई स्थित फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है. मई में इस ट्रेन का नया रेक आने की संभावना है.
1/6
वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री की जगह को पहले 05 से 06 घंटे की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया था
इस गाड़ी में पैट्रीकार की जगह को पहले की तुलना में काफी अधिक बड़ा किया जा रहा है. दरअसल इस रेलगाड़ी में पैंट्री की जगह को पहले 05 से 06 घंटे की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया था. लकिन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूसरी यह ट्रेन 08 घंटे में पूरा करती है. सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी में पैंट्रीकार के आकार को 12 घंटे की यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) का नया रेक आएगा तो उसमें पैंट्री की जगह काफी अधिक होगी.
2/6
अस्थाई तौर पर पैंट्री कार का आकार बढ़ाया गया है.
TRENDING NOW
3/6
ट्रेन में लगाए जा रहे हैं खास तरह के शीशे
वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) ट्रेन में पिछले दिनों कई यात्राओं के दौरान शीशों पर पत्थर फेंके जाने के मामले सामने आए हैं. इससे गाड़ी के कई शीशे टूट गए. गाड़ी के शीशे टूटने से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए. इसको ध्यान में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) के नए रेक में इस तरह के शीशे लगाने का प्रयास हो रहा है जिन पर पत्थर फेंकने पर शीशे को किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचे. इस तरह के शीशों पर ICF कोच फैक्ट्री में कई तरह की टेस्टिंग भी हो रही है.
4/6
वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग इलाहाबाद- प्रयाग जंग्शन- जंघई- वाराणसी की बजाए इलाहाबाद जंग्शन- इलाहाबाद सिटी - मंडुवाडीह हो कर वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी इस मार्ग से 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी.
5/6
कानपुर रेलवे स्टेशन पर इस समय पहुंचेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एकसप्रेस के समय में कुछ दिनों पहले बदलाव किया है. यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 06 बजे ही रवाना होगी. पहले यह ट्रेन कानपुर स्टेशन पर 10.18 बजे पहुंच कर 10.20 बजे वहां से रवाना होती थी. वहीं यह रेलगाड़ी अब कानपुर स्टेशन पर 10.08 बजे पहुंचेगी और 10.10 बजे रवाना होगी.
6/6