पश्चिम रेलवे ने इस ऐप के जरिए टिकट बेचने का बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में बिके इतने लाख टिकट
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Feb 09, 2020 12:06 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) टिकटों की ऑनलाइन ब्रिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है. हाल ही में रेलवे के Western Railway zone ने UTS मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस ऐप के जरिए पश्चिम रेलवे ने एक दिन में 5.5 लाख टिकटों की बिक्री की है. ये अब तक एक दिन में ऑनलाइन अनारक्षित टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड है.
1/5
यात्रियों को खूब भा रहा है UTS on Mobile
2/5
अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा
अनाक्षित टिकटों को मोबाइल से बुक करने के लिए UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. रेलगाड़ियों में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन से स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इस ऐप में रजिस्टर करना होगा.
TRENDING NOW
3/5
यह है मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की प्रक्रिया
रेलवे का अनारक्षित टिकट अपने स्मार्ट फोन से बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इस ऐप में रजिस्टर करना होगा. एक बार ऐप रजिस्टर हो जाए इसके बाद आपको कहां से कहां की यात्रा करनी है ये स्टेशनों की डीटेल आपको ऐप में डालनी होगी. रेलवे की ओर से अपना एक वॉलेड आर- वॉलेट नाम से शुरू किया गया गया है. इसमें आप पैसे रीचार्ज कर के इस पैसे के जरिए टिकट के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इस वॉलेट के अलावा आपको किसी भी डिजिटल पेमेंट ऑपशन के जरिए आपको भुगतान की सुविधा मिलती है.
4/5
रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी से बुक हो सकेगा टिकट
रेलवे की मोबाइल ऐप आधारित अनारक्षित टिकट बुकिंग सेवा जियो फैंसिंग तकनीक पर काम करती है. इस तकनीक के तहत यात्रियों को रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक करने का विकल्प दिया जाता है. एक बार आप स्टेशन में दाखिल हो जाते हैं तो आपको टिकट बुक करने का मौका नहीं मिलेगा. यह व्यवस्था इस लिए की गई है कि यात्री कहीं टीटी के दिखने पर टिकट बुक करना न शुरू कर दें. यात्रियों को पहले से ही टिकट लेना होगा.
5/5