भारतीय रेलवे ने देश भर में हजारों ट्रेनों को कैंसिल किया, घर से निकलने के पहले जान लें ये जरूरी बातें
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 21, 2020 12:19 PM IST
कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू का पालन करने का आवाहन किया है. भारतीय रेलवे ने भी जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए देश भर में ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. रेलवे ने लोकल ट्रेनों के साथ ही मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है.
1/5
सभी महानगरों में लोकल ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
2/5
पैसेंजर ट्रेने आज रात से कैंसिल
रेलवे ने 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. जो पैसेंजर ट्रेनें 22 मार्च की सुबह 7 बजे के पहले से ही चल रही होंगी वे सामान्य तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करेंगी. रेलवे ने अपनी सभी मंडलों को निर्देश दिए हैं कि अगर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो तो उन ट्रेनों को कैंसिल कर दें.
TRENDING NOW
3/5
मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल
4/5
यात्रियों से की गई अपील
जो भी यात्री 22 मार्च को ट्रेनों में होंगे उन्हें रास्ते में स्टेशनों पर वेटिंग हॉल में या वेटिंग रूम में रहने की सलाह दी गई है. ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यात्री कहीं भी भीड़ में न रड़ें हों और आपस में दूरी बनाए रखें. यात्रियों को वेटिंग हॉल में या वेटिंग रूम में पीने का पानी और खाने पीने का सामान उपलब्ध होगा. निर्धारित कीमत चुका कर यात्री इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
5/5