रेलवे ने स्टीम से चलने वाली क्रेन को किया प्रदर्शित, 30 टन उठाने की थी क्षमता
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Jan 22, 2020 11:25 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है. भारतीय रेलवे के लखनऊ स्थित आलमबाग स्थित कोचिंग डीपो में प्रदर्शित की जा रही एक क्रेन आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस क्रेन की खासबात ये थी कि ये भाप से चलाई जाती थी.
1/5
आलमबाग स्थित रेलवे की कोचिंग वर्कशॉप को मेंटिनेंस के लिए बनाया गया था.
लखनऊ में आलमबाग स्थित रेलवे की कोचिंग वर्कशॉप को 1865 में रेलवे के डिब्बों की नियमित मेंटिनेंस और ओवरहॉलिंग के लिए बनाया गया था. से वर्कशॉप रेलवे की नॉर्दन रेलवे जोन के तहत काम करता है. इस कोचिंग डीपो में रेलवे की कई ऐतिहासिक वस्तुएं हैं. इनमें से एक स्टीम से चलने वाली क्रेन को काचिंग डीपो के गेट पर प्रदर्शित किया गया है.
2/5
स्टीम से चलने वाली ये क्रेन 30 टन तक का वजन उठा लेती थी
TRENDING NOW
3/5
स्टीम से चलने वाली क्रेन को 1909 में इंग्लैंड से मंगाया गया था
4/5
ऐतिहासिक लखनऊ रेलवे स्टेशन है बेहद खूबसूरत
लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन को 70 लाख रुपये में बनाया गया था. इस स्टेशन को J.H. Hornimen ने डिजाइन किया था. इस स्टेशन को मार्च 1914 में बनाना शुरू किया गया और 1923 में इसका काम पूरा कर लिया गया. इस स्टेशन की बिल्डिंग को अगर ऊपर से देखा जाए तो ऐसा लगता है जैसे किसी ने शतरंज बिछा रखा हो. इस स्टेशन में राजपूत, अवध और मुगल आर्किटेक्चर को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
5/5