सरकारी पटरियों पर दौड़ेंगी प्राइवेट ट्रेनें, 15 रूटों पर चलाने का प्लान तैयार
Written By: श्रीराम शर्मा
Tue, Dec 31, 2019 04:18 PM IST
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) के बाद सरकार ने कई और ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार की योजना 15 नए रूट्स पर प्राइवेट ट्रेन चलाने की है. इनमें कई नॉन मेट्रो रूट्स भी शामिल हैं.
1/9
प्राइवेट प्लेयर ऑपरेटिड ट्रेन
2/9
बोलियों का पहला राउंड
TRENDING NOW
3/9
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रेजल कमिटी
4/9
15 रूटों का चयन
5/9
150 प्राइवेट ट्रेन चलाने का प्लान
6/9
10 लंबे रूट
7/9
कम दूरी के 5 रूट
8/9
तेजस एक्सप्रेस पहली प्राइवेट ट्रेन
9/9