रेलवे ने एक दिन में बनाई इतनी PPE kit, कोरोना से लड़ाई हो जाएगी आसान
देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ रहा है. इस लड़ाई में भारतीय रेलवे भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. भारतीय रेलवे के Northern Railways जोन के एक कारखाने ने रविवार 19.4.2929 को एक दिन में 1003 कवरऑल (PPE kit) बना कर नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में डॉक्टरों और अस्पतालों में काम कर रहे कर्मचारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने रोज लगभग 1000 कवरऑल बनाने का लक्ष्य रखा है.देश में इस समय बड़े पैमाने पर PPE kit की जरूरत है रेलवे का ये प्रयास कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा. उत्तर रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियन (CME) अरुण अरोड़ा के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में PPE kit की कमी है. ऐसे में उत्तर रेलवे की जगाधरी वर्कशॉप में बनाए जा रहे PPE kit कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगी. फिलहार वर्कशॉप में रोज एक हजार किट बनाई जा रही है. मई तक इसे 2000 प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य है. रेलवे की ओर से तैयार की जा रही किट की कीमत बाजार में उपलबध किट की तुलना में लगभग आधी है.