Indian Railways ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया ये प्रयोग
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Feb 12, 2020 01:04 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER जोन में स्थित गोरखपूर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway station) को बेहद खूबसूरती से सजाया जा रहा है. यहां रेलवे ने एक अनोखा प्रयोग किया है. यहां अब आपको प्लेटफार्मों पर बनी वॉटर या पानी के पाइपों पर लगाए गए गमलों में सुंदर फूल के पौधे दिखाई देंगे. यात्रियों को यात्रा का बेहतर ऐहसास देने के लिए कई सारे नए प्रयोग कर रहा है.
1/5
रेलवे में ग्रीन इनिशिएटिव के तहत कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
2/5
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लम्बा प्लेटफार्म बनाया है
TRENDING NOW
3/5
अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कोल्लम (केरल) स्टेशन पर है.
4/5
प्लेटफॉर्म नम्बर नौ पर पूर्वोत्तर रेलवे का पहला हैंगिंग एसी और स्लीपर वेटिंग हॉल बनाया गया
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ही में प्लेटफॉर्म नम्बर नौ पर पूर्वोत्तर रेलवे का पहला हैंगिंग एसी और स्लीपर वेटिंग हॉल यात्रियों के लिए बगैर किसी उद्घाटन की औपचारिकता के ही खोल दिया गया है. यह वेटिंग हॉल पिलर पर बनाया गया है. नीचे गाड़ी पार्किंग और ऊपरी तल पर वेटिंग हाल को एफओबी से जोड़ दिया गया है. दोनों वेटिंग हॉल में 320 यात्री के बैठने की व्यवस्था है.
5/5