Railway ने 44 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऑर्डर दिया, कई रूटों पर चलेंगी ये गाड़ियां
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Dec 23, 2019 01:38 PM IST
Vande Bharat Express: भारतीय रेल (Indian Railways) ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को देश के कई रूटों पर चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने इस ट्रेन को बनाने वाली चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड रेल कोच फैक्ट्री (Integrated Rail Coach Factory) को 44 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रेक तैयार करने का ऑर्डर दिया है. इन ट्रेनों को बनाने के लिए जरूरी सामान के लिए चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री ने टेंडर भी जारी किया है.
1/6
130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ये ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस को देश के अलग - अलग रूटों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की योजना है. इन ट्रेनों के परिचालन से पैसेंजर्स को कम से कम चार घंटे की बचत हो रही है. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी की 'मेक इन इंडिया' के परिकल्पना के तहत चलाई जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली से कटरा (Delhi-Katra) के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3015 रुपये है. इस ट्रेन को ट्रेन-18 (Train-18) के नाम से भी जाना गया.
2/6
24 मार्च 2020 तक टेंडर के लिए लगाई जानी है बोली
TRENDING NOW
3/6
Train parts will be procured under Make in India policy
4/6
ट्रेन में मौजूद हैं आधुनिक सुविधाएं
5/6
पत्थर मारने पर भी नहीं टूटेंगे शीशे
6/6