रेलवे ने तैयार किए खास रक्षक कोच,कोरोना को हराने में मिलेगी मदद
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Apr 04, 2020 03:42 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी covid 19 से लड़ाई में हर संभव योगदान करने का प्रयास कर रहा है. भारतीय रेलवे के पुर्वोत्तर जोन (North East Railways) ने कोरोना वायरस को हराने के लिए खास तरह के रक्षक कोच तैयार किए हैं. दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्थित यांत्रिक कारखानों में इन रक्षक कोचों को तैयार किया जा रहा है.
1/5
रेलवे तैयार कर रहा है ये चलते फिरते अस्पताल
दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के स्लीपर डिब्बों को आईसोलेशन वॉर्ड में बदल रहा है. एक ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे जिसमें तीन एसी कोच होंगे. इन एसी डिब्बों को डॉक्टरों को आराम करने के लिए बनाया गया है. बाकी डिब्बों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा. कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद इन डिब्बों को फिर से यात्रियों के लिए ट्रेनों में चलाने के पहले अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. इन खास रक्षक कोच वाली ट्रेनों को रेलवे स्टेशनों पर चलते फिरते अस्पताल के तौर पर रखेगा.
2/5
रेलवे ने 2.6 लाख से अधिक मास्क तैयार किए
TRENDING NOW
3/5
उत्तर रेलवे बड़े पैमाने पर कर रहा है काम
4/5
चलाई गई स्पेशल पार्सल ट्रेनें
5/5