रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को उठाए कई कदम, बन रही हैं ये खास ट्रेनें
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Mar 06, 2019 04:33 PM IST
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) यानि Train 18 को 15 फरवरी से आम लोगों के लिए चलाना शुरू कर दिया गया है. रेलवे की ओर से देश भर में रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कई रेलगाड़ियां बनाई जा रही हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि 100 और Train 18 बनेंगी. रेल मंत्री ने Train 18 को रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 30 और ट्रेन का टेंडर कर दिया है. जल्दी ही 100 और ट्रेनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा. गोयल ने यह भी कहा कि अन्य देशों में भी इसे एक्सपोर्ट करेंगे. 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी निवेश हो रहा है.
1/5
जल्द ही पटरियों पर दिखेगी ट्रेन 18 की बहन
2/5
आईसीएफ ने तैयार की नई एसी ईएमयू
Train 18 को विकसित करने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जल्द ही पश्चिम रेलवे को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. फैक्ट्री में एक पूरी तरह से एसी ईएमयू रेलगाड़ी तैयार की जा रही है. 12 कोच की इस गाड़ी में बहुत सी उन तकनीकों का प्रयोग किया गया है जिन्हें Train 18 में प्रयोग किया गया है. इस गाड़ी की औसत स्पीड सामान्य ईएमयू रेलगाड़ियों से 50 फीसदी तक अधिक होगी.
TRENDING NOW
3/5
बुलेट ट्रेन पर भी है काम जारी
लेट ट्रेन को ले कर भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर योजना तैयार कर रहा है. देश में रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इसी के तहत लगभग 6000 किलोमीटर लम्बाई वाले 10 नए कॉरिडॉर बनाने पर विचार किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे की ओर से कैबिनेट को एक प्रस्ताव भेजा गया है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नए कॉरिडॉर विकसित करने को यदि अनुमति मिलती है तो भी इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा. अभी मुम्बई - अहमदाबाद के बीच इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है.
4/5
इंदौर के प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र में मॉडल तैयार किया
जापान और चीन के बाद अब भारत में भी 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन हवा में चलती नजर आएगी. जल्द ही यह सपना सच होने जा रहा है. ट्रैक से ऊपर मैग्नेटिक फील्ड के जरिए ट्रेन को चलाया जाएगा. ट्रैक के ऊपर हवा में चलने वाली मैगलेव ट्रेन का मॉडल भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया गया है. इंदौर के प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र में मॉडल तैयार किया गया है.
5/5