नर्मदा के किनारे गौ कुम्भ का हुआ आयोजन, देखिए कितना खूबसूरत है ये कुम्भ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 25, 2020 03:22 PM IST
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के संस्कारधानी जबलपुर स्थित ग्वारीघाट में माँ नर्मदा के किनारे गौ कुम्भ का आयोजन किया गया है. इस समय घाट के आसपास के इलाके को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि ये दृष्य देखते ही बनता है. नर्मदा गौ कुम्भ पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से 7 किमी की दूरी पर ग्वारीघाट नर्मदा तट पर चल रहा है.
1/5
नर्मदा नदी के किनाने बनने वाला राम मंदिर है मुख्य आकर्षण
2/5
09 दिनों तक चलेगा ये आयोजन
TRENDING NOW
3/5
नर्मदा गौ कुम्भ' का 03 मार्च को होगा समापन
4/5
नर्मदा के संरक्षण के साथ गौ सेवा का संदेश दिया जाएगा
5/5