काशी - महाकाल एक्सप्रेस का रविवार को होगा उद्घाटन, तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी ये ट्रेन
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Feb 15, 2020 11:16 AM IST
IRCTC अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन को वाराणसी (Varanashi) और इंदौर (Indore) के बीच तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन का नाम Kashi Mahakal Express होगा. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार 16 फरवरी 2020 को वाराणसी से शुरू किया जाएगा.
1/5
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले चलेगी ट्रेन
काशी महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) की नियमित सेवा को महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले 20 फरवरी से हफ्ते में 3 दिन चलेगी. इसमें 2 दिन ये लखनऊ होते हुए जबकि 1 दिन इलाहाबाद होकर वाराणसी जाएगी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ये पहली तेजस ट्रेन होगी, जिसके स्लीपर डिब्बे होंगे. अब तक चलाई जा रही तेजस ट्रेनों में चेयरकार है. IRCTC की ये पहली स्लीपर कोच वाली ट्रेन 20 फरवरी से शुरू हो सकती है.
2/5
IRCTC पहले से दो तेजस (Tejas) ट्रेनों को चला रही है
IRCTC पहले से दो तेजस (Tejas) ट्रेनों को चला रही है. इनमें से एक ट्रेन Lucknow- New Delhi- Tejas और दूसरी Ahmedabad-Mumbai Tejas एक्सप्रेस है. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही भारतीय रेलवे (Indian railways) की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ने चलाए जाने के बाद पहले महीने में ही मोटी कमाई की. इससे IRCTC ने उत्साहित हो कर मुंबई - अहमदाबाद तेजस को चलाने का ऐलान किया.
TRENDING NOW
3/5
ये ट्रेन कराएगी तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
4/5
इस ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
5/5