वंदे भारत एक्सप्रेस ने पूरी की अपनी एक साल की यात्रा, एक भी दिन नहीं हुई कैंसिल और बनाया यह रिकॉर्ड
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Feb 19, 2020 09:56 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi-High Speed Train) वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाओं को एक साल पूरा हो गया है. खास बात ये है कि चाहे खराब मौसम हो या कोई और कारण हो वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाओं को पूरे साल में एक दिन भी कैंसिल नहीं करना पड़ा.
1/5
इस दिन पहली बार चली थी ये ट्रेन
इस ट्रेन की पहली सेवा नई दिल्ली (New Delhi) से वाराणसी (Varanasi ) के बीच चलाया गया था. New Delhi-Varanasi Vande Bharat Express का उद्धघाटन 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने किया था. इस ट्रेन की मेंटिनेंस की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली मंडल (Delhi Division ) के पास है.
2/5
इस ट्रेन को T18 नाम से भी जाना जाता है.
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन को वर्ष 2018 में बनाया गया था इसी लिए इसे T 18 के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन को आम लोगों के लिए 17 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया था. इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो भारतीय रेलवे में इसी ट्रेन से पहली बार शुरू हुईं.
TRENDING NOW
3/5
44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द चलाई जाएंगी
Vande Bharat Express: भारतीय रेल (Indian Railways) ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को देश के कई रूटों पर चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने इस ट्रेन को बनाने वाली चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड रेल कोच फैक्ट्री (Integrated Rail Coach Factory) को 44 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रेक तैयार करने का ऑर्डर दिया है. इन ट्रेनों को बनाने के लिए जरूरी सामान के लिए चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री ने टेंडर भी जारी किया है.
4/5
130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ये ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस को देश के अलग - अलग रूटों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की योजना है. इन ट्रेनों के परिचालन से पैसेंजर्स को कम से कम चार घंटे की बचत हो रही है. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी की 'मेक इन इंडिया' के परिकल्पना के तहत चलाई जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली से कटरा (Delhi-Katra) के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3015 रुपये है. इस ट्रेन को ट्रेन-18 (Train-18) के नाम से भी जाना गया.
5/5