अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाना पड़ेगा महंगा, रेलवे ने लिया ये फैसला
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Mar 18, 2020 09:02 AM IST
कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल ने भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. रेलवे के दिल्ली मंडल ने बुधवार से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने का ऐलान किया है. रेलवे के दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आरसी जैन की ओर से मंगलवार शाम को ये जानकारी दी गई. दिल्ली मंडल के इस फैसले से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार , निजामुद्दीन सहित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगा हो जाएगा.
1/5
भारतीय रेलवे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने की कोशिश कर रहा है
2/5
वेस्टर्न रेलवे ने बढ़ाए दाम
कोरोना वायरस का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. कोराना के चलते कहीं मंदी का असर तो कहीं महंगाई का. इस समय जहां देश समेत दुनिया की अर्थव्यव्यवस्था मंदी की चपेट में है वहीं कुछ चीजें महंगी हो गई हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को 5 गुना महंगा कर दिया है. इंडियन रेलवे ने देशभर में कुल 135 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है. मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर भी महंगा टिकट मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
मुंबई में भी महंगा हुआ टिकट
4/5
गुजरात में भी बढ़ाए दाम
5/5