रेलगाड़ियों के एसी क्लास में यात्रा के दौरान नहीं मिलेगा कम्बल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Mar 15, 2020 12:09 PM IST
अगले आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपने ठंड को ध्यान में रखते हुए AC क्लास में टिकट बुक करा रखा है तो भी अपने साथ कम्बल और चादर ले कर जाएं. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western Railway ने ट्रेनों में कम्बल और पर्दे नहीं देने का फैसला लिया है. दरअसल रेलवे में कम्बल और पर्दे की धुलाई रोज नहीं होती है. इन्हें एक निश्चित समय अंतरराल के बाद धोया जाता है. ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में एसी क्लास में कम्बल न देने का ऐलान किया है.
1/5
रेलवे ने उठाए कई कदम
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी कई कदम उठाए हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल कर्मचारियों को इस वायरस के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का काम चल रहा है. दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा स्टेशन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
2/5
रेलवे के दिल्ली मंडल ने उठाए कई कदम
कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने यात्रियों और उसके कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर नियमित अनाउंसमेंट की जा रही है. सफाई कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसी वस्तुएं जो कई यात्रियों के संपर्क में आती हैं जैसे कि दरवाजे, खिड़कियां, स्नैक टेबल, चेन, सीढ़ियों के हैंडल, लिफ्ट बटन और बैठने की कुर्सियां आदि को साफ रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को दस्ताने, फेस मास्क, आदि कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
3/5
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
4/5
रेलवे चलाएगा जागरूकता अभियान
5/5