Indian railway: 118 वैगन लेकर इस स्पीड पर दौड़ा सबसे ताकतवर इंजन, जानिए क्या हैं खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, May 24, 2020 01:58 PM IST
Indian Railways ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत मधेपुरा में बने WAG12B (12000 HP) क्षमता के इंजन का ट्रायल रेलवे के लखनऊ मंडल में किया जा रहा है. ट्रायल के दौरान लखनऊ मंडल के कई सेक्शनों पर इस इंजन को चलाया गया. ट्रायल के दौरान ये लोकोमोटिव 118 लोडेड वैगेल को लेकर बेहद आसानी से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चला. ये इंजन इस लोड के साथ बेहद आसानी से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चल सकता है.
1/5
अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन
2/5
सिर्फ इन देशों के पास है ऐसा इंजन
TRENDING NOW
3/5
मेक इन इंडिया के तहत बना
4/5