ट्रेन टिकट कैंसिल कराना हुआ और भी आसान, घर बैठे करें सिर्फ एक कॉल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 28, 2020 09:49 AM IST
आज के समय में रेलवे में टिकट (Ticket Cancellation) कराना एक आसान काम है और यात्री उसको आसानी से कैंसिल भी करा सकते हैं, लेकिन लोगों को परेशानी तब होती है जब उनको टिकट कैंसिल कराने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. कई बार लोगों को इस बार की शिकायत रहती है कि टिकट कैंसिल कराने के लिए भी पैसे दो. बता दें कि कुछ समय पहले रेलवे ने कैंसिलेशन के लिए भी कई नियम बनाए हैं. इसमें से सबसे आसान ऑप्शन है कि एक फोन कॉल के जरिए टिकट कैंसिल कराना.
1/5
एक कॉल से टिकट कराएं कैंसिल
खास बात यह है कि आप कॉल के जरिए सिर्फ उन टिकट को कैंसिल करा सकते हैं जिनको आपने काउंटर से रिजर्व कराए है. इस टिकट को आप किसी भी समय रेलवे को कॉल करके अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं. काउंटर टिकट पर इस सुविधा के मिलने से यात्री अपने टिकट को कभी भी कैंसिल करा सकते हैं. आपको अगर कभी रात में टिकट कैंसिल कराना हो तो उसके लिए आपको स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है बल्कि आप अपने घर से एक नंबर पर कॉल करके इसको कैंसिल करा सकते हैं.
2/5
139 से करा सकते हैं टिकट कैंसिल
बता दें कि यात्री टिकट कैंसिल कराने के लिए इन्क्वायरी नंबर 139 पर कॉल करना होगा. ध्यान रहे यह कॉल आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें. मतलब वह नंबर, जो टिकट रिजर्वेशन के समय दिया गया हो. कॉल करने के बाद आपको अपना रिजर्व टिकट का PNR नंबर बताना होगा. इसके बाद रेलवे आपका आपके रजिस्टर्ड नंबर कन्फर्म करेगा. कैंसिलेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा. इसकी जानकारी आपको कॉल पर ही देनी होगी. इसके बाद रेलवे आपका टिकट कैंसिल कर देगा.
TRENDING NOW
3/5
ऐसे मिलेगा रिफंड
जब आपका टिकट कैंसिल हो जाता है तो आपका अगला प्रोसेस होता है रिफंड कराने का. टिकट की राशि को रिफंड के लिए अब आपको इंतजार करने की जरुरत नहीं है. अब से अपना टिकट कैंसिल कराने के बाद में आपको रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. यहां आपको टिकट कैंसिलेशन की जानकारी देनी होगी और साथ में ओटीपी भी बताना होगा. पूरी जानकारी के बाद विभाग की ओर से आपको रिफंड मिल जाएगा.
4/5
देनी होगी जानकारी
अगर आपको एक टिकट से ज्यादा कैंसिल कराने हैं तो इसके लिए भी 139 पर कॉल करके पीएनआर की जानकारी देनी होगी. साथ ही रिजर्वेशन के वक्त टिकट के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उसे कन्फर्म करना होगा. इसके बाद टिकट में क्रम अनुसार यात्रियों की जानकारी देनी होगी. ध्यान रहे जानकारी उन्हीं यात्रियों की दें, जिनका टिकट कैंसिल होना है. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा, ओटीपी बताकर टिकट कैंसिल कराई जा सकती है. इसके बाद पीएनआर में शामिल उन यात्रियों का टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा. रिफंड के लिए आपको काउंटर पर ही जाना होगा.
5/5