ट्रेन में सफर से पहले जान लें ये जरूरी नियम, TTE भी नहीं करेगा परेशान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 05, 2020 02:51 PM IST
अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सफर से पहले ट्रेन के कुछ नियमों को जान लेना बहुत जरूरी है. इन नियमों को जान लेते हैं तो आपको कोई भी परेशान नहीं कर सकता है. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान कई बार टिकट चेकिंग और बुकिंग के लिए परेशान होना पड़ता है. अगर इस बार आप होली पर टेंशन फ्री यात्रा करने के लिए इन नियमों को जरूर जान लें.
1/5
सिर्फ टीटीई कर सकता है टिकट की चेकिंग
2/5
इन लोगों को होता है टिकट चेकिंग का अधिकार
बता दें ट्रेन के अंदर या बाहर टिकट चेक करने का अधिकार सिर्फ टीटीई और सचल दस्ता को होता है. इसके अलावा अगर RPF, GRP के जवान या और कोई टिकट की चेकिंग करता है तो यह नियमों की अनदेखी हो सकती है. इसके अलावा अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है तो आप टीटीई से बात कर सकते हैं. हलांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान TTE या सचल दस्ता के अधिकारी RPF और GRP जवानों की मदद ले सकते हैं. अन्यथा उन्हें टिकट चेक करने का अधिकार नहीं है.
TRENDING NOW
3/5
TTE किसी दूसरे को अलॉट नहीं कर सकता आपकी सीट
इसके अलावा अगर कंफर्म टिकट का पैसेंजर बोर्डिंग स्टेशन पर नहीं आता है तो टीटीई आपकी सीट किसी दूसरे सवारी को तुरंत अलॉट नहीं कर सकता है. टीटीई को उस सीट को अलॉट करने के लिए अगले दो या तीन स्टेशन तक यात्री का इंतजार करना होता है. अगर यात्री तब तक नहीं आता है तो टीटीई आपकी सीट किसी और को दे सकता है क्योंकि कई बार पैसेंजर्स बोर्डिंग स्टेशन से आगे ट्रेन पकड़ते हैं. तो ऐसे में अगर आपकी सीट किसी और को मिल जाएगी तो दोनो ही यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा.
4/5
मिडिल बर्थ सीट मिलने पर क्या करें
5/5