यात्री कृपया ध्यान दें: इन आसान तरीकों को अपनाकर चेक करें ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस, फटाफट मिलेगी जानकारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 31, 2022 06:36 PM IST
live train running status track: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेन से हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री के परिवार वालों के साथ-साथ उनके दोस्त-यार ट्रेन की रनिंग स्टेटस की जानकारी हासिल करना चाहते हैं. कई बार ट्रेन में बैठे यात्री को खुद नहीं पता होता कि उसकी ट्रेन कहां पर है, ऐसे में लाइव स्टेटस चेक कर ट्रेन के लोकेशन का पता किया जा सकता है. आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप ट्रेन का लाइव स्टेटस पता कर सकते हैं.
1/5
NTES ऐप से मिलेगी जानकारी
NTES ऐप से ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए आपको स्पॉट योर ट्रेन विकल्प चुनना होगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ट्रेन का नम्बर भरना होगा. नम्बर भरने के बाद आपकी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी. आपकी ट्रेन फिलहाल कहां पर है. आपकी ट्रेन का अगला स्टेशन कौन सा है. आपकी ट्रेन कितनी लेट है आदि जानकारियां आपको इस पेज पर उपलब्ध हो जाएंगी. (स्क्रीनशॉट)
2/5
ऐसे डाउनलोड करें NTES ऐप
TRENDING NOW
3/5
गूगल मैप के जरिए भी कर सकते हैं लाइव ट्रेन का पता
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल मैप्स का ऐप ओपन करना है. इसके बाद सर्च बार में आपको वह जगह डालना होगी जहां आपको जाना है. फिर जहां two wheeler और walk के बीच में मौजूद ऑप्शन train पर आपको क्लिक करना है. यहां आपको उस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेन के नाम दिख जाएंगे. लाइव ट्रेन के स्टेटस को देखने के लिए अब आपको अपनी ट्रेन के नाम पर क्लिक करना है. यहां यूजर्स उन सभी स्टेशन के नाम भी देख पाएंगे जो उस रूट पर पड़ने वाले हैं. (स्क्रीनशॉट)
4/5