होली पर घर जाने के लिए इस ऐप से आसानी से खरीदें टिकट, रेलवे ने शुरू किया जागरूकता अभियान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 08, 2020 01:23 PM IST
अगर आप होली (Holi) पर जाने की तैयारी कर रहे हैं अब तक आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिला है तो आप अनारक्षित (Unreserved) टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन स्टेशन पर Unreserved टिकट काउंटर पर लम्बी लाइन लगी है तो आप रेलवे के UTS app के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 11.03.20 तक UTS app को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. सभी A1 ओर A क्लास के स्टेशनों पर ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अम्बाला मंडल में भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है.
1/5
यात्रियों को दी जा रही है UTS ऐप की जानकारी
रेलवे की ओर से चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को बताया जा रहा है कि वो “UTS ऑन मोबाइल ऐप” (UTS on Mobile APP) गूगल प्ले स्टोर/ विंडो स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यात्री को अपना मोबाइल नंबर, शहर, डिफाल्ट गाड़ी टाइप/ श्रेणी/ फ्रीक्वेंट रुट्स उपलब्ध करा कर पंजीकरण करना होता है.
2/5
ऐसे खरीदें टिकट
पंजीकरण करने के बाद आर-वॉलेट (R-Wallet) शून्य बैलेंस के साथ स्वत: ही बन जाएगा जिसे बुकिंग काउंटर, नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, पे टीऍम , मोबिक्विक, फ्रीचार्ज एवं यूपीआई (UPI) द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है. इस ऐप के द्वारा यात्री सिंगल टिकट, सीजन टिकट तथा प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है. ध्यान रहे रियायती टिकट बुकिंग इस एप द्वारा नहीं की जा सकती है.
TRENDING NOW
3/5
इन बातों का रखें ध्यान
4/5