Chenab Bridge: बादलों के भी ऊपर है ये रेलवे ब्रिज, सांसें रोक देगा ये नजारा, देख कर आप भी कहेंगे- ये तो कमाल है!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 13, 2022 03:46 PM IST
Chenab Bridge: भारत में दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क पुल Chenab Bridge के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है अब इस पर रेलवे की पटरियां बिछाने का काम बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसे खोला जा सकता है. यह पुल अपने आप में एक सिविल इंजिनियरिंग के मार्वल का नमूना है, जिसके जरिए श्रीनगर को बाकी भारत से जोड़ा जाएगा. 1.315 किमी लंबा पुल जो बनाया जा रहा है 359 मीटर की चक्करदार ऊंचाई एफिल टॉवर से भी ऊंची है. यह पुल के दोनों ओर सलाल-ए और दुग्गा रेलवे स्टेशनों को रियासी जिले में शक्तिशाली चिनाब नदी से जोड़ेगा. रेलवे की तरफ से इसकी कुछ बेहद ही शानदार तस्वीरें जारी की गई हैं.
1/4
कितना ऊंचा है चिनाब ब्रिज
2/4
रेल मार्ग से सीधे जा सकते हैं कश्मीर
TRENDING NOW
3/4