Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहली 'भारत गौरव' ट्रेन (Bharat Gaurav Train) कल यानी गुरुवार को शिरडी पहुंच जाएगी. यह ट्रेन मंगलवार शाम 6 बजे कोयंबटूर से निकली है. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन सर्विस 'भारत गौरव' ट्रेन महीने में तीन बार ऑपरेट होगी. रेलवे ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) में दर्शन के लिए विशेष वीआईपी सुविधा मिलेगी.
1/4
मिलेगी संस्कृति और विरासत की झलक
देश के पहले भारत गौरव ट्रेन में सैलानियों को भारत की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी जगहों को देखने का मौका मिलेगा. पहली भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) कोयंबटूर से शिरडी के बीच चलेगी.
2/4
इस रूट पर चलेगी भारत गौरव ट्रेन
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) कोयंबटूर से शिरडी के बीच 5 दिन में राउंडट्रीप करेगी. इस दौरान यह तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी पर रुकेगी.
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) में कुल 20 कोच होंगे जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकेंड एसी, 8 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 1 पेंट्री कार होगी.
4/4
ये सुविधाएं मिलेंगी
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) लोगों को स्पेशल शाकाहारी खाना मिलेगा. बोर्ड में रेलवे पुलिस बल के साथ एक ट्रेन कैप्टन, एक डॉक्टर, निजी सुरक्षा कर्मी भी होंगे. ट्रेन का रख-रखाव हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा किया जाएगा, जो लगातार अंतराल के दौरान उपयोगिता क्षेत्रों की सफाई करेंगे .
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.