Indian Railways मना रहा आजादी का जश्न, 27 ट्रेनों और 75 रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलेंगे आजादी के किस्से
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 19, 2022 06:08 PM IST
Azadi ki Rail Gadi aur Station: भारतीय रेलवे ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 24 राज्यों के 27 ट्रेनों और 75 रेलवे स्टेशनों को कवर करते हुए 18-23 जुलाई तक कई योजनाओं को शुरू किया. इसके लिए रेलवे ने पूरे सप्ताह तक आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन के रूप में प्रोग्राम चलाने का फैसला किया है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने और मनाने के लिए सरकार की एक पहल है.
1/7
आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन
2/7
आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन
TRENDING NOW
4/7
आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन
5/7
आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन
6/7