पटना-हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल सफल, छह घंटे 30 मिनट में पूरी होगी दूरी, जानिए रूट्स और स्टॉपेज
Patna-Howrah Vande Bharat Train Trail: पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. इसी के साथ बिहार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है.
Patna-Howrah Vande Bharat Train Trail: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा है. ये ट्रायल पटना-झाझा-आसनसोल और हावड़ा के बीच किया गया. इसी के साथ बिहार और बंगाल के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन चल गई है. इस वंदे भारत ट्रेन के जरिए पटना से लेकर हावड़ा तक 535 किमी का सफर केवल छह घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. पटना और हावड़ा के बीच ये ट्रेन झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी.
Patna-Howrah Vande Bharat Train Trail: सुबह आठ बजे निकली वंदे भारत ट्रेन
ट्रायल के दौरान पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह आठ बजे निकली थी. ये हावड़ा दोपहर 2.30 बजे पहुंची. हावड़ा से दोपहर 3.55 बजे निकली. ये पटना जंक्शन रात 10.35 बजे पहुंची. रास्ते में ये ट्रेन झारखंड के जसीडीह और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी रुकी. ट्रायल के दौरान सुबह 10.58 बजे ये ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. वहीं, इसमें कुल आठ कोच हैं. पांच जनरल और दो एग्जीक्यूटिव कोच है.
Patna-Howrah Vande Bharat Train Trail: किराए पर जल्द होगा काम शुरू
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र ठाकुर ने कहा, ' रेलवे इस महीने से ही पटना और हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगी. हमने किराए और अन्य डिटेल्स पर काम शुरू कर दिया है. इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी.' ये बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जून 2023 को झरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि देश में कुल 25 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. वहीं, चार वंदे भारत ट्रेनों का ट्रायल चल रहा है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के अलावा चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, काचेगुड़ा-यशवंतपुर वंदे भारत ट्रेन, तिरुनलवेली-चेन्नई इगमोर वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ सकती है.
09:55 AM IST