ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए जरूरी खबर, फ्री बस से लेकर फ्लाइट और ट्रेन का किया इंतजाम, देखें डीटेल्स
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए फ्री बस सर्विस से लेकर ट्रेन और फ्लाइट में काफी सर्विस दी जा रही है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुई भयंकर रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में पीड़ितों के राहत और बचाव के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके परिजनों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने तक सभी इंतजाम रेलवे कर रही है. इसके साथ ही एयरलाइन कंपनी Vistara अपने पैसेंजर्स के लिए फ्री में फ्लाइट कैंसिल और रीशेड्यूल की सुविधा भी दे रही है. वहीं ओडिशा सरकार भी पीड़ितों के परिजनों के लिए फ्री में बस सर्विस की सुविधा दे रही है.
पीड़ितों को मिलेगी फ्री बस सर्विस
ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को राहत देने के लिए ओडिशा सरकार ने फ्री बस सर्विस देने का ऐलान किया है. Odisha CMO ने ट्वीट कर कहा, "बहानागा ट्रेन त्रासदी के कारण ट्रेन सेवाओं के बाधित होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन ने पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है. पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा और बालेश्वर रूट पर सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी."
In view of disruption of train services caused by #Bahanaga train tragedy, CM @Naveen_Odisha has announced free bus service to Kolkata from Puri, Bhubaneswar & Cuttack. The entire cost will be borne from Chief Minister's Relief Fund & arrangement will continue till restoration of…
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) June 4, 2023
पीड़ितों के लिए आगे आई विस्तारा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vistara Airlines ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि इस मुश्किल वक्त में विस्तारा पीड़ित फैमिली के साथ है. ऐसे में 4 जून, 2023 से लेकर 11 जून, 2023 तक भुवनेश्वर आने और जाने वाले पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग रीशेड्यूल और कैंसिल करा सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर्स से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
#ImportantUpdate pic.twitter.com/kPmH3lhztW
— Vistara (@airvistara) June 4, 2023
पैसेंजर्स किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी के लिए एयरलाइन की 24*7 कस्टमर सर्विस सेंटर +91 9289228888 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप एयरलाइन की ऑफिशियल साइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेन
ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोग और उनके परिजनों के लिए एक स्पेशल ट्रेन दोपहर 1 बजे भद्रक से चली है. ये ट्रेन चेन्नई के लिए जा रही है. रास्ते में ये ट्रेन कटक, भुवनेश्वर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों से चलती है. इस ट्रेन में मृत लोगों के शव के लेकर जाने के लिए पार्सल वैन भी है.
इसके अलावा साउथ ईस्टर्न रेलवे हावड़ा से बालासोर के बीच दो मेमू ट्रेन को चलाया गया है. ये ट्रेन सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 1 बजे हावड़ा पहुंची.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST