रेलवे में किसी ने मांगी घूस तो इन रेलवे स्टेशनों पर करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
उत्तर रेलवे की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली रेलवे, पुरानी दिल्ली व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक खास तरह का काउंटर शुरू किया गया.
रेलवे ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को उठाया ये कदम (फाइल फोटो)
रेलवे ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को उठाया ये कदम (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली रेलवे, पुरानी दिल्ली व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक खास तरह का काउंटर शुरू किया गया. रेलवे में कहीं भी यदि आपसे कोई घूस के तौर पर पैसा मांगता है तो आप इस काउंटर पर जा कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं इस काउंटर पर आप अपनी शिकायत के साथ ही रेलवे की सेवाओं के प्रति अपना फीडबैक भी जमा करा सकते हैं.
रेल सेवाओं के प्रति अपनी राय भी दें
03 नवम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर रेलवे की एसडीजीएम चंद्रलेखा मुखर्जी व उत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी मनीष तिवारी ने इस काउंटर की शुरुआत की. इस काउंटर पर यात्रियों की मांग व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की सेवाओं के प्रति एक फीडबैक फार्म भी जमा कराया जा रहा है जिसके के जरिए आने वाले दिनों में रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा.
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को हो रहे कई प्रयास
इस काउंटर की लांचिंग के मौके पर एसडीजीएम चंद्रलेखा मुखर्जी व उत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी मनीष तिवारी ने स्टेशन पर व रेलगाड़ियों में यात्रियों से बात कर रेल सेवाओं के बारे में उनके विचार जानें. उत्तर रेलवे में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यात्रियों व रेलवे के ग्राहकों को जागरूक करनेक साथ ही कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत हाल ही में रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में सभी कर्मियों व अधिकारियों ने शपथ भी ली.
12:57 PM IST