ट्रेन हुई लेट तो एसएमएस कर के बताएगा रेलवे, मुश्किल दिनों के लिए हुए इंतजाम
यदि कोहरे के दिनों के दौरान आपरी रेलगाड़ी घंटों लेट चल रही और उसे आपके स्टेशन पहुंचने में समय लगेगा तो इसकी जानकारी रेलवे की ओर से एसएमएस कर के यात्रियों को दी जाएगी.
रेलवे ने कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए (फाइल फोटो)
रेलवे ने कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए (फाइल फोटो)
यदि कोहरे के दिनों के दौरान आपरी रेलगाड़ी घंटों लेट चल रही और उसे आपके स्टेशन पहुंचने में समय लगेगा तो इसकी जानकारी रेलवे की ओर से एसएमएस कर के यात्रियों को दी जाएगी. यह व्यवस्था उत्तर रेलवे की ओर से कोहरे के दिनों के लिए की गई है. यह जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने एक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस सुविधा के जरिए जहां यात्रियों को यह सहूलियत होगी कि जब उनकी रेलगाड़ी को स्टेशन पर आना होगा तो ही वे घर से निकलेंगे. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अनावश्यक भीड़ को इस सुविधा के जरिए रोका जा सकेगा.
कोहरे के दिनों के लिए किए गए कई इंतजाम
रेलवे की ओर से कोहरे के दिनों में रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए कई इंतजाम किए गए है. उदाहरण के तौर पर उत्तर रेलवे की ओर से लगभग 2500 से अधिक फॉग सेफ डिवाइस रेलगाड़ियों के इंजनों में लगाए गए है. ये फॉग सेफ डिवाइस घने कोहरे के दौरान सिग्नल आने के पहले ड्राइवर को चेतावनी देता है जिससे ड्राइवर को सिग्नल देखने में आसानी होती है. वहीं रेलवे की ओर से कोहरे के दौरान पटरियों पर सिग्नलों के पहले पटाखे लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है. पटाखे फटने पर रेलगाड़ी के ड्राइवर को पता लग जाता है कि आगे सिग्नल आने वाला है और वो सतर्कता से गाड़ी चलाता है. वहीं सिग्नल के पहले चूने से मार्किंग भी की जा रही है ताकि ड्राइवर को सतर्क किया जा सके.
स्टेशनों पर हर रोज जांचा जाएगा कोहरा
कोहरा कितना घना है इसकी जांच के लिए रेलवे स्टेशनों पर एक खास जगह पर एक बोर्ड लगाया गया है. रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वो पहले से निश्चित दूरी से रोज सुबह इस बोर्ड को देखेंगे. यदि उन्हें यह बोर्ड देखने में मुश्किल होती है तो घने कोहरे की घोषणा करेंगे. और ऐसी स्थिति में कोहरे के दौरान गाड़ियों के परिचालन को ले कर आवश्यक निर्देशों का पालन करना शुरू कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई रेलगाड़ियां होंगी रद्द
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने बताया कि कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों को बेहतर परिचालन के लिए जरूरत पड़ने पर कई रेलगाड़ियों को रद्द किया जाएगा. प्रयास किया जाएगा कि पैसेंजर रेलगाड़ियों को ही रद्द किया जाए. आवश्यक होने पर कुछ मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को भी रद्द किया जा सकता है.
कोहरे के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए ये इंतजाम
प्रमुख टर्मिनलों पर अधिाकरियों की नियुक्ति की जाएगी जो 24 घंटे यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखेंगे.
अतिरिक्त पूछताछ व आरक्षण काउंटर भी खोले जाएंगे.
स्टेशनों पर खानपान की व्यवस्था 24 घंटे की जाएगी. वेंडिंग स्टॉलों पर गर्म खाने व पीने की वस्तुएं उपलब्ध हों यह व्यवस्था होगी.
स्टेशनों पर देरी से चलने वाली रेलगाड़ियों की सूचना उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को दी जाएगी.
प्रतिक्षालयो में गर्म पानी व सफाई की विशेष व्यवस्था होगी.
08:46 AM IST