बिहार ट्रेन हादसे के पीछे कोई साजिश तो नहीं? कई जगह उखड़ी मिली पटरियां, रेलवे ने शुरू कर दी हाई लेवल जांच
North East Train accident in Bihar: बिहार के बक्सर जिले में हुए ट्रेन हादसे क्या कोई दुर्घटना है या ये ट्रेन किसी साजिश का शिकार हुई है.
North East Train accident in Bihar: बिहार के बक्सर में बुधवार रात एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत के साथ कई सारे लोग घायल हो गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने गुरुवार को बिहार के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रैक कुछ जगहों पर उखड़ा हुआ था। अधिकारियों ने दावा किया कि ऐसी बात दुर्घटना से पहले या बाद की संभावना हो सकती है.
दुर्घटना स्थल पर टूटी मिली पटरियां
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि इस तरह की ट्रेन दुर्घटना की जांच करने का रेलवे का अपना तरीका है. हमने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तकनीकी समिति का गठन किया है. पटरी टूटी थी या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता है. जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा. वर्तमान में, हम इस रेल खंड पर ट्रेनों की बहाली का प्रयास कर रहे हैं.
दुर्घटना में चार पैसेंजर्स की गई जान
कई यात्रियों ने दावा किया कि उन्होंने लगभग दो किमी पहले ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने की आवाज सुनी थी. बुधवार रात करीब 9.53 बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दावा किया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई और 30 घायल हो गए.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNBE helpline:-9771449971
DNR helpline:-8905697493
COMM CNL:-7759070004
ARA helpline:-8306182542
राहत और बचाव का काम जारी
घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव उपाय शुरू किए गए तथा एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों को घटनास्थल भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक ‘स्क्रैच रेक’ भेजा गया है. ‘स्क्रैच रेक’ एक अस्थायी रेक होता है जो मूल ट्रेन के समान होता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बक्सर में जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहां बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) , एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वॉर रूम काम कर रहा है.
03:26 PM IST