कुंभ को ले कर रेलवे कर रहा है कई तैयारियां, बनाया विशेष तरह का कोच
2019 कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में देश भर से लोग इलाहाबाद पहुंचेंगे. में शहर में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंतजाम करने शुरू किए हैं.
कुंभ के लिए रेलवे कर रहा है कई तैयारियां (फाइल फोटो)
कुंभ के लिए रेलवे कर रहा है कई तैयारियां (फाइल फोटो)
2019 कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में देश भर से लोग इलाहाबाद पहुंचेंगे. में शहर में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंतजाम करने शुरू किए हैं.
कुंभ के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताएगा रेलवे का ये अनोखा कोच
इलाहाबाद जंग्शन पर एसी प्रथम श्रेणी के एक कोच को कुंभ मेला 2019 के लिए तैयार किया गया है. इस कोच के बाहर कुंभ का बेहद खूबसूरत लोगो हैं. शौचालयों के पास कुंभ से संबंधित बहुत सुंदर दृष्य दिखाए गए हैं. डिब्बे के अंदर कुंभ से जुड़े दृष्यों की वॉल पैनलिंग की गई है. डिब्बे के अंदर कुंभ का ऐहसास दिलाने वाली कई पेंटिंगें भी बनाई गई हैं.
उत्तर मध्य रेलवे कुम्भ मेला-2019 के स्वागत के लिए तैयार है। इस ट्वीट के साथ संलग्न है कुम्भ की 'थीम' पर तैयार किये गए ए.सी-1 कोच की वीडियो क्लिप। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, इस कोच को आज महाप्रन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने देखा। @PiyushGoyal @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc @GMNCR1 pic.twitter.com/VS8ybw1LgR
— railway northcentral (@CPRONCR) September 29, 2018
भीड़ के प्रबंधन के लिए बन रहा स्काईवॉक
इसी के तहत भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर 'फुट ओवर ब्रिजों' को आपस में 'स्काईवॉक' बना कर जोड़ा जा रहा है. ताकि फुट ओवर ब्रिज से उतरने चढ़ने में यात्री किसी हादसे का शिकार न हों. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस स्काई वॉक से कुम्भ मेला में भीड़-प्रबंधन में बहुत सहायता मिलेगी।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों के लिए किए गए ये इंतजाम
इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर कुम्भ मेला-2019 के लिए यात्री आश्रयों निर्माण-कार्य प्रगति पर है, जिनका उपयोग यात्री कुम्भ मेला के समय करेंगे. यहां बहुत बड़ा अस्थाई शेड बनाया गया है. यहां शौचालयों और पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाएगी.
05:13 PM IST