मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शुरु हुईं ढेरों सुविधाएं, इस किले की तरह विकसित हुआ स्टेशन
पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की सेकेंड इंट्री व स्टेशन परिसर में 04 स्वचालित सीढ़ियों का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया. स्टेशन की सेकेंड इंट्री को चुनार के किले की तरह ही विकसित कराया गया है. स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए बेहद खूबसूरत शास्त्री उद्यान बनाया गया है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के लिए शुरु हुईं कई सुविधाएं (फाइल फोटो)
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के लिए शुरु हुईं कई सुविधाएं (फाइल फोटो)
पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की सेकेंड इंट्री व स्टेशन परिसर में 04 स्वचालित सीढ़ियों का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया. स्टेशन की सेकेंड इंट्री को चुनार के किले की तरह ही विकसित कराया गया है. स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए बेहद खूबसूरत शास्त्री उद्यान बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक कार पार्किंग का शुभारम्भ भी यहां किया गया है. सेकेंड इंट्री की ओर एक टिकट खिड़की की भी शुरुआत की गई है.
शुरु हुई स्टेशन की सेकेंड इंट्री
पिछले साल 21 जुलाई को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार सहित कई परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया था. लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की गई इन परियोजनाओं के पूरा होने से स्थानीय रेल यात्रियों की रेल यात्रा और बेहतर होगी. मिर्जापुर के लोग काफी समय से रेलवे स्टेशन के दक्षिण ओर प्रवेश द्वार निर्माण की मांग कर रहे थे.
आज माननीया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री,भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा उ०म० रेलवे के मिर्जापुर स्टेशन पर चार एस्केलेटर,नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया,नवीनीकृत शास्त्री उद्यान,पार्किंग स्थल एवं सौंदर्यीकृत स्टेशन भवन का उदघाटन किया गया। pic.twitter.com/iIhySorMZl
— railway northcentral (@CPRONCR) March 2, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सात महीने के शुरू हुईं ये सुविधाएं
- रेलवे स्टेशन पर प्रवेश द्वार का निर्माण
- प्रवेश द्वार टू के पास टिकट खिड़की की सुविधा
- रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (4 करोड़ रुपए) का निर्माण
- वाई-फाई सुविधा (40 लाख रुपए) की सुविधा
- सोलर पॉवर प्लांट के जरिए स्टेशन पर लाइट की सुविधा
09:54 AM IST