New Vande Bharat Trains Mumbai: शिरडी साईं ले जाएगी वंदे भारत, मुंबई से चलेंगी दो नई ट्रेनें; देखें किराया और टाइमिंग
New Vande Bharat Train Mumbai to Solapur: आज मुंबई वालों को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. लेकिन इसके पहले दोनों ट्रेनों के लिए टिकट प्राइसिंग सामने आ गई है.
New Vande Bharat Train Mumbai to Solapur: आज मुंबई वालों को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी के रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसके लिए वो दोपहर 3 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेंगे जहां इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. लेकिन इसके पहले दोनों ट्रेनों के लिए टिकट प्राइसिंग सामने आ गई है. ट्रेन में केटरिंग सर्विस के साथ और इसके बिना अलग-अलग कीमतें रहेंगी.
क्या रहेगा इस रूट पर वंदे भारत के लिए किराया? (Solapur, Shirdi Vande Bharat trains ticket price)
1. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, CSMT-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में एक तरफ की जर्नी के लिए अगर आपने केटरिंग की सुविधा नहीं ली है तो आपको चेयर कार के लिए 1,000 रुपये का टिकट खरीदना होगा. वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये खरीदने होंगे. अगर केटरिंग की सुविधा लेते हैं तो आपको चेयर कार के लिए 1,300 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,365 रुपये देने होंगे.
2. अगर CSMT से साईनगर शिरडी के रूट वाले वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो एक तरफ की जर्नी के लिए बिना केटरिंग के लिए चेयर कार का टिकट 840 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1670 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप केटरिंग की सर्विस लेते हैं तो ये किराया बढ़कर क्रमश: 975 और 1840 रुपये हो जाएगा.
#WATCH | Two Vande Bharat Trains are starting today. Thanks to PM Modi for giving a gift to the residents of Mumbai, Pune, Nashik & devotees of Shirdi Sai Baba & Trimbakeshwar: Railways Minister Ashwini Vaishnaw on PM Modi to flag off 2 Vande Bharat trains in Mumbai today pic.twitter.com/wFFW34ys70
— ANI (@ANI) February 10, 2023
कितनी दूरी तय करेंगी ये ट्रेनें और कौन से होंगे बड़े स्टॉपेज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 455 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें उसे 6 घंटे 30 मिनट लगेंगे. इससे मुंबई और सोलापुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. साथ ही सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे के अलंडी जैसी धार्मिक जगहों की यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए भी बड़ी आसानी हो जाएगी. मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस 343 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 25 मिनट में पूरी करेगी. शिरडी जाने वाले श्रद्धालु इस ट्रेन को ले पाएंगे. ये एक्सप्रेस अपने रूट पर नासिक, त्रयम्बकेश्वर और शनि शिंगणापुर को भी कवर करेगा. इस ट्रेन से इस रूट की दूरी दो घंटे कम हो जाएगी. अभी इस रूट पर जो सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं, वो इसे कवर करने के लिए 7 घंटे 55 मिनट लेती हैं, लेकिन वंदे भारत ट्रेन साढ़े छ घंटे लेगा. ये ट्रेन दादर, कल्याण, पुणए और कुरुदवाडी स्टेशन पर भी रुकेगी.
क्या होगी दोनों ट्रेनों की टाइमिंग? (New Vande Bharat Train Time-Table)
CSMT-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस CSMT से शाम को 4.05 बजे चलेगी और रात के 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी. वहीं, सोलापुर से ये सुबह 6.05 बजे चलेगी और CSMT पर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. टाइम टेबल के हिसाब से ये CSMT से बुधवार को नहीं चलेगी और सोलापुर से गुरुवार को नहीं ऑपरेट करेगी. वहीं, CSMT-साईनगर शिरडी सर्विस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. ये वंदे भारत ट्रेन देश की 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. अब महाराष्ट्र में चार वंदे भारत ट्रेन, जिसमें दो इंटरस्टेट और दो इंट्रास्टेट सर्विस वाली होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST