सिग्नल फेल होने से थमी मुंबई की लाइफ लाइन, कल्याण रूट की लोकल ट्रेन सर्विस ठप
मध्य रेलवे के सीपीआरओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ठाकुर्ली और कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह सिग्नल सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई.
सिग्नल सिस्टम ठप होने से एक लोकल ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा. अन्य रूट की ट्रेनों को बहुत धीमी गति से चलाया गया.
सिग्नल सिस्टम ठप होने से एक लोकल ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा. अन्य रूट की ट्रेनों को बहुत धीमी गति से चलाया गया.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर सोमवार की सुबह अचानक ब्रेक लग गए. सिग्नल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के चलते लोकल ट्रेन सर्विस बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे सुबह ऑफिस या काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मध्य रेलवे के सीपीआरओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ठाकुर्ली और कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह सिग्नल सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. सिग्नल सिस्टम ठप होने से एक लोकल ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा. अन्य रूट की ट्रेनों को बहुत धीमी गति से चलाया गया. कल्याण स्टेशन से ठाकुर्ली आने वाली ट्रेन को अन्य रूट पर ट्रांसफर किया गया.
Central Railway CPRO: There was signal issue on downline before Kalyan station (b/w Thakurli&Kalyan). A local train was held up&slow services were diverted on fast downline. Issue rectified. Special services were run from Dombivli. Services expected to be normal soon. #Mumbai pic.twitter.com/HsRFBFE546
— ANI (@ANI) 17 जून 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकल सर्विस में आई इस रुकावट के चलते रेलवे प्रशासन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए डोंबिवली स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि सिग्नल में आई इस खराबी को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और ट्रेन सर्विस फिर से सामान्य हो जाएंगी. सिग्नल सिस्टम की खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियरों की एक टीम तत्काल काम में जुट गई है.
08:30 AM IST