Vande Bharat Train: मुंबई से गोवा जाना होगा और आसान, इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस भरेगी रफ्तार, शुरू हुआ ट्रायल
Mumbai Goa Vande Bharat Train: मुंबई से गोवा के बीच बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. इसे लेकर ट्रायल रन शुरू हो चुका है.
Mumbai Goa Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक और खुशखबरी मिलने वाली है. बहुत जल्द लोगों के लिए मुंबई से गोवा जाना आसान होने वाला है. रेलवे मुंबई से गोवा के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को चलाने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर आज यानि 16 मई को ट्रायल रन शुरू किया गया. मुंबई से रेलवे पहले ही तीन वंदे भारत ट्रेन चला रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बार ट्रायल पूरा होने के बाद ये ट्रेन बहुत जल्द पटरी पर आ जाएगी.
पुरी से चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई से गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के पहले ओडिशा की पुरी से बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. पीएम मोदी 18 मई, 2023 को एक वर्चुअल इवेंट में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ये ट्रेन पुरी से हावड़ा के बीच खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रूकेगी.
बिना इंजन कोच के कैसे चलती है वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) भारत की पहली इंजनलेस ट्रेन 180 किमी की टॉप स्पीड तक जा सकती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ये काम कैसे करती है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल 16 डिब्बे होते हैं. इसमें पहले और आखिरी डिब्बों में ड्राइवर टेलर कोच होते हैं, जिसमें 2 या 2 से अधिक लोको पायलट होते हैं. जो ट्रेन को चलाते हैं. यह पूरी तरह से बिजली पर चलने वाली ट्रेन है जिसे चलाने के लिए जो सिस्टम और मोटर चाहिए वह ट्रेन की 8 बोगियों में ही फिट रहता है. इसके साथ ही सभी जरूरी ट्रांसफॉर्मर ही बोगियों में ही लगा हुआ है, जिससे की अलग से लोकोमोटिव की आवश्यकता नहीं होती है.
क्यों खास है वंदे भारत
- ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइट डोर लगे हुए हैं और हर गेट के बाहर ऑटोमेटिक फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर बाहर निकलता है.
- वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीटें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रीक्लाइनिंग है. वहीं हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स भी दिए गए हैं.
- ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है.
- वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है.
- किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है.
- वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
- दिव्यांग पैसेंजर का पूरा ध्यान रखते हुए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में भी सीट नंबर लिखा गया है. वहीं दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट भी लगे हुए हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST