दिल्ली पर टूटेगा कहर! खतरे के निशान से ऊपर यमुना, बंद किया गया पुल, ट्रेनों का रूट बदला
यमुना में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इसको देखते हुए रेलवे ने लोहा पुल पर ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया है. लोहा पुल से हो कर जाने वाली सभी ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है.
यमुना में पानी खतरे के निशान के ऊपर, लोहा पुल बंद किया गया (फाइल फोटो)
यमुना में पानी खतरे के निशान के ऊपर, लोहा पुल बंद किया गया (फाइल फोटो)
यमुना में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इसको देखते हुए रेलवे ने लोहा पुल पर ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया है. लोहा पुल से हो कर जाने वाली सभी ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है.
ट्रेन संख्या 19032 हरिद्वार से अहमदाबाद के बीच चलने वाली योगा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14555 बरेली से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सपेस ट्रेन, ट्रेन संख्या 14043 कोटद्वार से पुरानी दिल्ली के लिए आने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस, 64609 गाजियाबाद से नई दिल्ली आने वाली ईएमयू, ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर से जय नगर के बली चलने वाली शहीद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14218 चंड़ीगढ से प्रयाग के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 14724 भिवानी से कानपुर के बीच चलने वाली कालंदी एक्सप्रेस को नई दिल्ली से साहिबाबाद हो कर चलाया जाएगा.
10:05 AM IST