IMD की चेतावनी- अगले 24 घंटे मुंबई में तबाही मचा सकती है बारिश, लोगों को किया जा रहा है शिफ्ट
रेल प्रशासन ने सियान और कर्ला के बीच चलने वाली 4 लाइनों की ट्रेन सर्विस को रोक दिया है. कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और कुछ के रूटों में बदलाव किया गया है.
मुंबई में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश होते रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.
मुंबई में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश होते रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.
मुंबई में पिछले रात से लगातार भारी बारिश पड़ रही है. बारिश के कारण रेल तथा सड़क यातायात बुरी तरह से चरमरा गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश की चेतावनी के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के वहां से हटाकर महफूज जगहों पर भेजा जा रहा है. मीठी नदी के आसापास रहने वालों को वहां से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है.
मुंबई में बारिश का सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भरने से सड़क ट्रांसपोर्ट तो ठप हो चुका है, साथ में रेलवे सर्विस भी बुरी तरह से चरमरा गई है. कई रेलवे स्टेशनों पर पानी भर गया है. रेल लाइन पानी में डूबी हुई हैं. रेल प्रशासन ने सियान और कर्ला के बीच चलने वाली 4 लाइनों की ट्रेन सर्विस को रोक दिया है. कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और कुछ के रूटों में बदलाव किया गया है.
जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें हुबली-एलटीटी एक्सप्रेस, मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस, हैदराबाद- मुंबई एक्सप्रेस शामिल हैं. जिन गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है उनमें हैदराबाद-मुंबई हुसैन सागर एक्सप्रेस, चेन्नई-दादर एक्सप्रेस, बिडार-मुंबई एक्सप्रेस, मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस, एलटीटी-कोयंबटूर एक्सप्रेस शामिल हैं.
TRENDING NOW
बता दें कि मुंबई में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश होते रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों के समुंदर से दूर रहने की सलाह दी है. बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे में पानी भरा हुआ है. मुंबई के उपनगर में बारिश के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. बारिश के कारण सियान, किंग्ल सर्कल, परल जैसे निचले इलाको मे पानी भरा हुआ है.
Mumbai: Streets waterlogged following heavy rain in the city; #visuals from Sion. #Maharashtra pic.twitter.com/3lVp8Ahv70
— ANI (@ANI) August 4, 2019
पानी बढ़ने पर मीठी नदी के आस-पास रहने वाले लोगो को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है.
कुर्ला- तिलकनगर में पटरियों पर पानी
कुर्ला- तिलकनगर के बीच पटरियों पर पानी होने से लोकल ट्रेन सेवा रद्द है. कुर्ला-चूनाभट्टी के बीच अप और डाउन, दोनों ही रूट पर सेवा बंद है. कुर्ला-सायन के बीच अप और डाउन दोनों रूट पर गाड़ियां बंद है. पश्चिम रेलवे रूट पर लोकल ट्रेन सेवा बराबर चल रही है. सेंट्रल रेलवे रूट पर ट्रेनें 10 से 15 मिनिट देरी से चल रही है.
(रिपोर्ट- अमित त्रिपाठी/ मुंबई)
10:35 AM IST