महाराष्ट्र- गुजरात में भारी बारिश के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, इन गाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
Train Cancellation due to Gujrat Rains: गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई है. वहीं, कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट.
Train Cancellation due to Gujrat Rains: गुजरात के जिले जूनागढ़ में भारी बारिश हो रही है. इस कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ है. ऐसे में भावनगर मंडल में स्थित जूनागढ़ में भारी बरसात के चलते भावनगर-वडाल सेक्शन में रेलवे ट्रैक धुल गया है. इस कारण अहमदाबाद मंडल से चलने और होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को पूर्ण रूप से या फिर कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. रेल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह फेरबदल को ध्यान में रखते अपनी यात्रा प्रारंभ करें.
Train Cancellation due to Gujrat Rains: अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन होगी रद्द
22 जुलाई 2023 को अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा 22 जुलाई 2023 को वेरावलज-अहमदाबाद एक्सप्रेस (22958) रद्द रहेगी. 21 जुलाई 2023 को जबलपुर से रवाना हुई ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस को जेतलसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इस तरह ये ट्रेन जेतलसर-वेरावल के बीच आंशिक तौर पर रद्द की जाएगी. 23 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस को वेरावल की जगह राजकोट से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा. ट्रेन वारावल-राजकोट के बीच आंशिक तौर पर रद्द होगी.
जूनागढ़ में भारी बरसात के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित। @WesternRly pic.twitter.com/wV9U2S2UmI
— DRM Ahmedabad (@drmadiwr) July 22, 2023
Train Cancellation due to Gujrat Rains: बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस होगी शॉर्ट टर्मिनेट
22 जुलाई 2023 को बांद्रा टर्मिनस से रवाना हुई ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इस तरह ये ट्रेन राजकोट-वेरावल के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी. 23 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वेरावल की जगह राजकोट से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी. इस तरह ट्रेन वेरावल-राजकोट के बीच आंशिक तौर पर रद्द की गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
22 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस को जेतलसर में शॉर्ट किया गया है. इस तरह ट्रेन जेतलसर-वेरावल के बीच आंशिक तौर से रद्द की गई है. 23 जुलाई 2023 की ट्रेन नंबर 19210 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वेरावल की जगह जेतलसर से अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा. इस तरह ये ट्रेन वेरावल-जेतलसर के बीच आंशिक तौर पर रद्द की गई है.
11:31 PM IST