Supreme Court ने खारिज की Vande Bharat के स्टॉपेज की याचिका, कहा- क्या अब अदालत तय करेगी कौन सी ट्रेन कहां रूकेगी?
Kerala Vande Bharat Train: केरल में वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने वाली याचिका को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
Kerala Vande Bharat Train: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें केरल में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को बढ़ाने की डिमांड की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस जनहित याचिका को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को यह निर्देश देने से इंकार कर दिया कि इस ट्रेन को केरल के तिरूत रेलवे स्टेशन पर रोकी जाए. Supreme Cpurt ने कहा कि यह मामला सरकार के नीतिगत क्षेत्र के तहत आता है.
सरकार को नहीं देंगे निर्देश
चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा ने पी.टी. शीजीश की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. पीठ ने कहा कि आप चाहते हैं कि वंदे भारत (Vande Bharat Train) तिरुर में रुके. लेकिन हम सरकार को निर्देश नहीं देंगे. यह कार्यपालिका के नीतिगत क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसलिए याचिका खारिज की जाती है.
अदालत ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष एक प्रतिवेदन के रूप में याचिका दायर करने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया और कहा कि इसका मतलब यह होगा कि हमने आपकी याचिका में कुछ गुण देखे हैं. तिरुर केरल के मलप्पुरम जिले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और दक्षिणी रेलवे के प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
केरल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केरल की ये वंदे भारत एक्सप्रेस (Kerala Vande Bharat Express Train) का संचालन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच किया जाता है. दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे करीब 8 घंटे में ये ट्रेन पूरा करती है. इस दौरान सफर में वह कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड और कन्नूर स्टेशन पर रुकती है.
कितना है किराया
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का किराया 1520 रुपये है. जिसमें फूड रेट के 308 रुपये लिए लगेंगे. वहीं अगर बात एक्जक्यूटिव क्लास किराया की करें तो इसके लिए 2815 रुपये लगेंगे, जिसमें फूड रेट के रूप में 369 रुपये लगेंगे . वहीं तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड तक ट्रेन नंबर- 20634 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1590 रुपये होगा और इसमें फूड रेट के रूप में 379 रुपये लिए जाएंगे. एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपये होगा, जिसमें फूड रेट के रूप में 434 रुपये भी शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST