IRCTC उदयपुर घूमने के लिए लाया ये शानदार पैकेज, बेहद आकर्षक हैं रेट
यदि आप झीलों के शहर उदयपुर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC बेहद आकर्षक पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम LAKE CITY TOUR दिया गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को उदयपुर की खूबसूरती दिखाने के साथ ही खूबसूरत झीलों में बोटिंग, लाइव आर्ट सीन, पहाड़ आदि देखने को मिलेगा.
उदयपुर घूमने के लिए IRCTC लाया ये शानदार पैकेज (फाइल फोटो)
उदयपुर घूमने के लिए IRCTC लाया ये शानदार पैकेज (फाइल फोटो)
यदि आप झीलों के शहर उदयपुर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC बेहद आकर्षक पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम LAKE CITY TOUR दिया गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को उदयपुर की खूबसूरती दिखाने के साथ ही खूबसूरत झीलों में बोटिंग, लाइव आर्ट सीन, पहाड़ आदि देखने को मिलेगा.
04 दिनों का है ये पैकेज
इस टूर पैकेज के तहत चार दिनों का टूर पैकेज दिया जा रहा है. इस पैकेज के तहत टूर की शुरुआत दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस टूर पैकेज के तहत हर गुरुवार को यात्रियों को चेतक एक्सप्रेस से 7.40 बजे रवाना किया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत 3AC और स्लीपर श्रेणी के तहत यात्रा करायी जाएगी.
ट्रेन से ले जाया जाएगा उदयपुर
ट्रेन से उदयपुर पहुंचने के बाद यात्रियों को होटल में चेकइन कराया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को घुमाने ले जाया जाएगा. टूर पैकेज के तहत बताई गई जगहों पर घुमाने के बाद यात्रियों को वापस उदयपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें वापस दिल्ली लाया जाएगा.
यह होगा किराया
इन सुविधाओं के लिए देना होगा शुल्क
इस टूर पैकेज में होटल में लांड्री की सुविधा, मिनिरल वॉटर, इंश्योरेंस आदि का खर्च नहीं जोड़ा गया है. वहीं ऐतिहासिक धरोहरों में जाने के लिए लगने वाली फीस भी देनी होगी. बोट राइट के लिए लगने वाला शुल्क भी यात्री को ही देना होगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Jul 20, 2019
05:09 PM IST
05:09 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़