बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़ी जगहों की करें सैर, IRCTC लेकर आई बेहद सस्ता टूर पैकेज, यहां देखिए पूरी डीटेल्स
IRCTC Tour Plan: अपने पैसेंजर्स के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist train) के तहत बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा (Baba Saheb Ambedkar Yatra) को लॉन्च किया है.
IRCTC Tour Plan: आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर्स के लिए समय-समय पर कई सारे ट्रैवल प्लान लेकर आती रहती है. ये टूर पैकेज आपकी जेब पर किफायती होने के साथ ही सैलानियों को कई सारी सुविधाएं भी देते हैं. ऐसे ही IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist train) के तहत बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा (Baba Saheb Ambedkar Yatra) को लॉन्च किया है, जिसमें लोगों को भारत के संविधान के जनक बाबा अंबेडकर से जुड़े जगहों के सैर का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में सारी डीटेल्स.
8 दिन का है टूर प्लान
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ मिलकर IRCTC बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा (Baba Saheb Ambedkar Yatra) लेकर आई है. 8 दिन और 7 रात वाले इस टूर पैकेज में लोग बाबा साहेब से जुड़ी कई जगहों की सैर करेंगे. इसमें उन्हें गया, महूं (डॉ. अंबेडकर नगर), नागपुर, सांची, वाराणसी, राजगीर, नालंदा जैसी जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
Retrace the footsteps of Dr. B. R. Ambedkar, the Father of the Indian Constitution. Explore historic sites associated with his life and Buddhist heritage on the Baba Saheb Ambedkar Yatra #tour.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) March 26, 2023
Book now on https://t.co/kKiPGYv2U5
क्या है बोर्डिंग प्वाइंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लोगों के लिए ये टूर पैकेज 14 अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसके बाद मथुरा और आगरा भी बोर्डिंग प्वाइंट होंगे. Bharat Gaurav Tourist train के इस टूर पैकेज में 600 लोगों की सीट मौजूद है.
IRCTC के अंबेडकर टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. अगर इस पैकेज के तहत आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 29,440 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप अगर 2 लोगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 21,650 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 20,380 रुपए देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:59 PM IST