IRCTC Tour Package: धार्मिक स्थल घूमने का है मन? अयोध्या और काशी की पावन भूमि से करें शुरुआत, इस पैकेज के साथ
IRCTC Tour Package: अगर आप भी धार्मिक स्थल घूमने जाना चाहते हैं, तो IRCTC के काशी अयोध्या पैकेज (IRCTC Kashi Ayodhya Package) का फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं इस पैकेज में क्या कुछ है खास.
अगर आप भी सितंबर के महीने में काशी अयोध्या की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे द्वारा दिए जा रहे पैकेज काशी अयोध्या पैकेज (IRCTC Kashi Ayodhya Package) का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation) आए दिन अपने यात्रियों के लिए नए-नए टूर पैकेज लेकर आता है. इंडियन रेलवे के देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत यात्री अब धार्मिक स्थल घूमने का मजा भी उठा सकते हैं. इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या, काशी, प्रयागराज, यात्रा कर सकते हैं. आइये जानते हैं पैकेज से जुड़ी डिटेल्स के बारे में.
IRCTC ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
इंडियन रेलवे IRCTC के साथ मिलकर धार्मिक स्थल पर यात्रा करने में रूचि रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास पैकेज लेकर आया है. इससे जुड़ी जानकारी IRCTC ने ट्विटर पर शेयर की है. दी गई जानकारी के अनुसार यह पैकेज 36,050 रूपए के शुरूआती प्राइस पर मिलेगा. पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रातों का होगा. यह IRCTC का एयर टूर पैकेज है.
Looking for a spiritual escape? Book IRCTC air tour package & visit holy Kaashi with Ayodhya darshan for 5D/4N starts from ₹36,050/- pp*. For details, visit https://t.co/KyUB5hde3c @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 15, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम Holy Kashi with Ayodhya Darshan Ex Kochi है इस पैकेज में दी गई डेस्टिनेशन-काशी, प्रयागराज और अयोध्या है. वहीं यात्रा की शुरुआत कोच्चि से होगी. IRCTC के इस पूरे टूर की अवधि(19 सितंबर से 23 सितंबर 2022) 5 दिन और 4 रातों की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर के दौरान यात्रियों को कोच्चि से फ्लाइट से जाने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही हर स्टॉप पर यात्रियों को रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा भी दी जाएगी. यहां पर हर रूम में AC की सुविधा दी जा रही है. वहीं ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी. साथ ही पूरे टूर पर टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.
06:44 PM IST