IRCTC Tour Package: कश्मीर की हसीन वादियों की करें सैर, किफायती पैकेज पर IRCTC दे रहा शानदार ऑफर्स
IRCTC Tour Package: इन गर्मियों में अगर आपको कश्मीर देखने की इच्छा है तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC ने आपके लिए एक खास पैकेज लॉन्च कर दिया है.
(Source:Pixabay)
(Source:Pixabay)
IRCTC Tour Package: अगर आप भी अपनी गर्मी की छुट्टियां किसी खुबसूरत जगह पर बिताना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और देश-विदेश से हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. ऐसे में, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सैलानियों के लिए कश्मीर के किफायती टूर पैकेज को लॉन्च किया है, जहां वह केवल 34,000 रुपये में उन्हें 7 दिन और 6 रात घूमने का मौका मिलेगा.
इन जगहों की होगी सैर
IRCTC के 7 दिनऔर 6 रात वाले इस जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E-Kashmir) में सैलानियों को श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. जहां वे डल लेक पर शिकारा की सवारी और गंडोला केबल कार आदि का लुत्फ भी उठा सकेंगे. इसके लिए लखनऊ से 18 जून, 2022 को फ्लाइट पकड़नी होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैकेज में खास
IRCTC के जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E-Kashmir) पैकेज में सैलानियों को एयरलाइन टिकट, साइटसीन और होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें एक रात हाउसबोट में भी गुजारने को मिलेगा. सैलानियों का ब्रेकफास्ट और डीनर पैकेज में ही शामिल है.
क्या है चार्ज
IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज के लिए सैलानियों को करीब 35,000 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में यह कम ज्याजा हो सकता है.
कैसे कराएं बुकिंग
कश्मीर की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Jannat-E-Kashmir पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.
06:01 PM IST