21 जून से होगी IRCTC की रामायण यात्रा की शुरुआत, भगवान राम से जुड़े इन जगहों के दर्शन का मौका
IRCTC 'Shri Ramayana Yatra': भारत गौरव एसी पर्यटक ट्रेन, 21 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों की यात्रा पर रवाना होगी. यह करीब 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी.
18 दिनों की यात्रा के लिए 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है. (फोटो: ANI)
18 दिनों की यात्रा के लिए 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है. (फोटो: ANI)
IRCTC 'Shri Ramayana Yatra': भारतीय रेलवे का वेंचर 'आईआरसीटीसी', भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 21 जून से शुरू कर रहा है. 18 दिनों में यह रामायण सर्किट यात्रा पूरी होगी. जिसके अंतर्गत नेपाल स्थित जनकपुर को भी पहली बार ट्रेन से जोड़ा जाएगा. भारत और नेपाल के दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या और जनकपुर को जोड़ती हुई पहली टूरिस्ट ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी. नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर का दर्शन भी ट्रेन टूर में शामिल होगा.
आईआरसीटीसी, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि, "भारत गौरव पर्यटक ट्रेन" द्वारा 'श्री रामायण यात्रा' के लिए बुकिंग की जा रही है. ट्रेन 21 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. भारत गौरव एसी पर्यटक ट्रेन, 21 जून को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों की यात्रा पर रवाना होगी.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
21 जून से यात्रा की शुरुआत
सिन्हा ने बताया कि, ‘‘यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से 21 जून को रवाना होगी. यह पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का टूर और दर्शन कराएगी. यह दोनों देशों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती प्रदान करेगी. यह 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.’’
उन्होंने बताया कि ‘‘पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के 11 कोच होंगे. साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन और यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.’’
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के तहत, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. आईआरसीटीसी ने टूर की बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए पेटीएम और Razorpay जैसी पेमेंट गेटवे फर्मों से करार किया है. जिससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में भी किया जा सके. पहले आने वाले 50 प्रतिशत यात्रियों को यात्रा किराया में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. आईआरसीटीसी ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है.
07:28 PM IST