IRCTC की Tejas Express में टिकट कैंसिल करने के खास हैं नियम, ये जानकारी है जरूरी
भारतीय रेलवे (Indian railways) के उपक्रम IRCTC की ओर से अहमदबाद से मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express ) में टिकटों की बुकिंग जारी है. अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक करा ली है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस ट्रेन में टिकट कैंसिल कराने के भी खास नियम हैं.
जानिए तेजस एक्सप्रेस में क्या हैं टिकट कैंसिलेशन के नियम (फाइल फोटो)
जानिए तेजस एक्सप्रेस में क्या हैं टिकट कैंसिलेशन के नियम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian railways) के उपक्रम IRCTC की ओर से अहमदबाद से मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express ) में टिकटों की बुकिंग जारी है. अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक करा ली है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस ट्रेन में टिकट कैंसिल कराने के भी खास नियम हैं. आइये जानते हैं तेजस एक्सप्रेस के टिकट कैंसिलेशन के नियमों के बारे में.
तेजस एक्सप्रेस के टिकट कैंसिल करने के ये हैं नियम
- अगर आपने तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express ) में टिकट बुक कराई है और आपका टिकट वेटिंग में है ऐसे में ट्रेन चलने के 04 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर मात्र 25 रुपये चार्ज के तौर पर काटे जाएंगे. 25 रुपये काट कर टिकट का बाकी पैसा वापस कर दिया जाएगा. ध्यान रहे भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेलवे में एसी क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 65 रुपये चार्ज काटा जाता है.
- अगर आपने तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express ) में जो टिकट बुक की है वो चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग रह जाती है तो आपका कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा. आपको पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं भारतीय रेलवे में वेटिंग टिकट कैंसिल कराने पर भी 65 रुपये चार्ज काटा जाता है.
- अगर तेजस एक्सप्रेस में आपकी एक सीट कन्फर्म हुई है और एक सीट कन्फर्म नहीं हुई है तो चार्ज बनने के 30 मिनट पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. आपको पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. जबकि भारतीय रेलवे में इस दशा में भी एसी क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 65 रुपये प्रति टिकट चार्ज देना पड़ता है.
इस दिन चलेगी अहमदाबाद - मुंबई तेजस
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है. IRCTC अमहदाबाद (Ahmedabad) से मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने जा रहा है. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. 17.01.2020 को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा और इसका इनॉगरल रन आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर इस ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंटल के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन को गाड़ी संख्या 82901/82902 के तहत चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दिन नहीं चलेगी ये ट्रेन
IRCTC की ओर से चलाई जा रही ट्रेन संख्या 82902/82901 अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में 06 दिन चलाया जाएगा. ये ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी. इस दिन इस ट्रेन के मेंटिनेंस का काम किया जाएगा. इस ट्रेन में बेहद आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. ऐसे में इसके मेंटिनेंस का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
ये होगी इस ट्रेन की क्षमता
अहमदाबाद - मंबई तेजस एक्सप्रेस में दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार (Executive Class Chair) के डिब्बे हैं. एक डिब्बे में लगभग 56 सीटें होंगी. वहीं इस ट्रेन में 08 चेयरकार (Chair Car) श्रेणी के डिब्बे हैं. एक चेयरकार श्रेणी के डिब्बे में कुल 78 सीटें होंगी. इस ट्रेन में एक बार में कुल 736 यात्री यात्रा कर सकेंगे. ये ट्रेन सुबह 6.40 बजे चेलगी. दोपहर 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से लेगी और अहमदाबाद रात 9.55 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सुरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.
ये होगा इस ट्रेन का किराया
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का किराया बेहद आकर्षक रखा गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस का किराया सामान्य दिनों में शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. पीक सीजन में या जब मांग अधिक होगी तो इसका किराया शताब्दी से 20 फीसदी अधिक होगा. वहीं त्योहारों के मौसम में इसका किराया 30 फीसदी अधिक होगा.
12:47 PM IST