Tatkal में अब हर बार पर मिलेगा कंफर्म टिकट, बस IRCTC से बुकिंग करते समय करना होगा ये काम
IRCTC Tatkal Ticket Booking: अगर आपको भी तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग में समस्या आती है, तो हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसी ट्रिक, जिससे आपको हर बार मिलेगी कंफर्म सीट.
IRCTC Tatkal Ticket Booking: रेलवे से हर दिन भारी मात्रा में लोग सफर करते हैं. फेस्टिवल्स और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ और बढ़ जाती है. अगर किसी को नॉर्मल बुकिंग में कंफर्म सीट नहीं मिलती है, तो उसके पास तत्काल में ट्रेन टिकट बुक कराने का भी ऑप्शन होता है, लेकिन रेलवे से सफर करने वाले की भीड़ इतनी अधिक है कि तत्काल टिकट के लिए भी काफी मारामारी होती है. ऐसे में अक्सर लोगों को तत्काल बुकिंग में टिकट (Tatkal Train Ticket Booking) नहीं मिलती है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बाकी लोगों के मुकाबले कहीं तेजी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और आपको बड़ी आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
कब होती है तत्काल टिकट बुकिंग
आइए पहले जान लेते हैं कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं स्लीपर क्लास के लिए तत्काल ट्रेन बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
मास्टर लिस्ट करें तैयार
IRCTC की इस सुविधा के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है. दरअसल, तत्काल बुकिंग के पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर एक मास्टर लिस्ट बनाना होता है, जिससे कि तत्काल बुकिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और आसानी से बुकिंग मिल जाती है. इस मास्टर लिस्ट में आपको अपने नाम, पता, उम्र बर्थ आदि की डीटेल्स भरना होता है, जिसके बाद आपको बुकिंग के समय ये सब जानकारी नहीं भरना होता है.
कैसे बनाएं मास्टर लिस्ट
- IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें.
- इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें.
- इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगा. इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
यूपीआई पेमेंट का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यहां टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें. इससे बहुत आसानी से और जल्दी पेमेंट हो जाता है. ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- 5 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें.
- मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट करें.
- यात्री की डिटेल्स फिल करें, जिनकी आपको बुकिंग करनी है.
- जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो, उस समय आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर लें.
- फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करें.
- आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:42 PM IST