IRCTC लाया अंडमान - निकोबार घूमने के लिए ये शानदार पैकेज, जानिए क्या हैं फीचर
यदि आप खूबसूरत जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो आप रेलवे के उपक्रम IRCTC के अंडमान और निकोबार घूमने के पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं. IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम ANDAMAN EMERALDS HOLIDAY TOUR दिया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक आइसलैंड भी घुमाया जाता है. इस टूर पैकेज के तहत हर शनिवार को यात्रा शुरू की जाती है.
IRCTC ने अंडमान - निकोबार के लिए पेश किया शानदार टूर पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC ने अंडमान - निकोबार के लिए पेश किया शानदार टूर पैकेज (फाइल फोटो)
यदि आप खूबसूरत जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो आप रेलवे के उपक्रम IRCTC के अंडमान और निकोबार घूमने के पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं. IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम ANDAMAN EMERALDS HOLIDAY TOUR दिया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक आइसलैंड भी घुमाया जाता है. इस टूर पैकेज के तहत हर शनिवार को यात्रा शुरू की जाती है.
06 दिनों का है ये खूबसूरत टूर पैकेज
ANDAMAN EMERALDS HOLIDAY TOUR पैकेज के तहत पर्यटकों को 06 दिनों का टूर पैकेज दिया जाता है. ये यात्रा पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से शुरू होती है. यहां पर्यटकों को वो जेल दिखाई जाती है जहां आजादी के दौरान बंदियों को काला पानी की सजा देने के लिए रखा जाता था. इस जेल में पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद ले सकते हैं. पर्यटकों को यहां के खूबसूरत कॉर्बिन कोव बीच पर भी ले जाया जाता है. पर्यटकों को फेरी के जरिए हॉरलॉक आसइलैंड ले जाया जाता है.
इस पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को होटल में डबल शेयरिंग के आधार पर रूम मिलेंगे. यात्रियों को एयरपोर्ट से पिकअप और ड्राॅप की सुविधा मिलेगी. पर्यटकों केा किसी तरह के इंट्री पर्मिट, इंट्री टिकट, फैरी टिकट व जंगल के इलाक में घूमने की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. ये सभी सुविधाएं इस पैकेज में होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये होगा इस टूर पैकेज के लिए शुल्क
देना होगा अलग से शुल्क
यदि कोई पर्यटक किसी तरह की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेना चाहता है तो उसके लिए उसे अलग से शुल्क देना होगा. वहीं किसी यात्री को कोई लग्जरी ट्रांसपोर्ट चाहिए तो उसके लिए अलग से शुल्क देना होगा. सभी तरह की सुविधाओं पर लगने वाले कर का भी भुगतान करना होगा.
10:54 AM IST