IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी मंदिर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, केवल ₹6,390 में हो जाएगा दर्शन
IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. IRCTC आपके लिए एक शानदार मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) लेकर आई है.
IRCTC Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए शानदार ट्रैवल ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Tour Package) के दर्शन कर सकते हैं. सैलानी 3 रात और 4 दिन वाले इस पैकेज के लिए नई दिल्ली से सफर कर सकते हैं.
क्या है पैकेज
IRCTC ने सैलानियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) लॉन्च किया है, जिसमें सैलानियों को 3 रात और 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में लोगों को कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बेग बहु गार्डन की सैर भी मिलेगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
6390 रुपये में होगा सफर
सैलानियों के लिए मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) की शुरुआती कीमत 6,390 रुपये है. इसके अलावा अलग-अलग टैरिफ पैकेज भी उपलब्ध हैं. जिसमें अधिकतम शुल्क 8,300 रुपये है.
पैकेज में क्या है शामिल
माता वैष्णो देवी के इस पैकेज में सैलानियों को थर्ड एसी में ट्रैवल का मौका मिलेगा. इसके अलावा उन्हें दो ब्रेकफास्ट और एक लंच और डीनर मिलेगा. वहीं लोगों को होटल में स्टे भी मिलेगा.
कैसे कराएं बुकिंग
माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
माता वैष्णो देवी के मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajdhani Package) के ट्रैवल प्लान की बुकिंग अगर आप कैंसिल कराना चाहते हैं, तो रेलवे (Indian Railways) आपसे कुछ चार्ज लेता है. ट्रैवल डेट से 15 दिन पहले बुकिंग कराने पर आपको 250 रुपये प्रति पैसेंजर चार्ज देना होगा. 8 से 14 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 25 फीसदी टिकट चार्ज, 4 से 7 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 50 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगल आप 4 दिन से कम अवधि में बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
02:08 PM IST