IRCTC दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की कर रहा है तैयारी, यहां देखें पूरा शिड्यूल
भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही देश में दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी की रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) मुंबई-अहमदाबाद (Ahmedabad-Mumbai Route) के बीच दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलाएगी. सबकुछ ठीक रहा हो इस ट्रेन को जनवरी के दूसरे सप्ताह से चलाया जा सकता है.
IRCTC कर रहा है दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी (फाइल फोटो)
IRCTC कर रहा है दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही देश में दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी की रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) मुंबई-अहमदाबाद (Ahmedabad-Mumbai Route) के बीच दूसरी प्राइवेट ट्रेन चलाएगी. सबकुछ ठीक रहा हो इस ट्रेन को जनवरी के दूसरे सप्ताह से चलाया जा सकता है.
ये हो सकती है टाइमिंग
मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह ट्रेन सिर्फ दो स्टेशनों- वडोदरा (Vadodara) और सूरत (Surat) पर रुकेगी. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे छूटेगी और दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर अहमदाबाद स्टेशन पर रात 9.55 बजे पहुंचेगी. रास्ते में यह केवल सूरत और वडोदरा में रुकेगी.
पहली तेजस से मिले अच्छे रिजल्ट
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. फिलहाल भारतीय रेलवे देश की पहली प्राइवट ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चला रहा है. इस तेजस एक्सप्रेस हुई अच्छी कमाई को देखते हुए ही रेलवे दूसरी ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लखनऊ तेजस ने की मोटी कमाई
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही भारतीय रेलवे (Indian railways) की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ने चलाए जाने के बाद पहले महीने में ही मोटी कमाई की है. खबरों के मुताबिक इस ट्रेन ने लगभग 70 लाख रुपये का फायदा कमाया है. IRCTC को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की टिकटों की बिक्री (Ticket Sales) से एक महीने में 3.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.यह गाड़ी अक्टूबर में 5 से 28 अक्टूबर तक 21 दिन चलाई गई. इसकी सेवा सप्ताह में छह दिन है. रेलवे इस ट्रेन से होने वाली आय को लेकर काफी उत्साहित है. आने वाले दिनों में कई अन्य रूटों पर इस तरह की ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. इस ट्रेन से होने वाली कमाई को देखते हुए ही रेलवे ने जल्द ही दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC तेजस एक्सप्रेस में बेहतद खाने- पीने, ऑन बोर्ड सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग और इन्फोटेनमेंट की सुविधा देता है. वहीं IRCTC ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को 25 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है. वहीं अगर किसी यात्री का सामान चोरी हो जाता है तो उसे 01 लाख रुपये तक का मुआवजा भी मिल सकेगा.
ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मुआवजा
IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चल रहे तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर 19 अक्टूबर को IRCTC ने पहली बार तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुआवजा दिया था. ये ट्रने 19 अक्टूबर को पहली बार 3 घंटे लेट हुई थी. ट्रेन के यात्रियों को लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये का मुआवजा मिला था. IRCTC ने कुल 950 यात्रियों को मुआवजा दिया
02:33 PM IST