IRCTC ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए लॉन्च किया ये टूर पैकेज, जल्द कराएं बुकिंग
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने सातों जोतिरलिंगों के दर्शन के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज का नाम Seven Jyotirling & Statue Of Unity Yatra(NZBD260A) रखा गया है.
IRCTC ने जोतिरलिंगों के दर्शन के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
IRCTC ने जोतिरलिंगों के दर्शन के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने सातों जोतिरलिंगों के दर्शन के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज का नाम Seven Jyotirling & Statue Of Unity Yatra(NZBD260A) रखा गया है.
इन जगहों का दर्शन कराएगी ट्रेन
ये भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन ओंकारेश्वर (Omkareshwer) - उज्जैन (Ujjain) - अहमदाबाद (Ahmedabad) - द्वारका (Dwarka) - नागेश्वर (Nageshwar) - सेामनाथ (Somnath) - ) त्रम्बकेश्वर (Trayambakeshwar) - शिरडी (Shirdi) - भीमशंकर (Bhimashankar) - ग्रीष्णेश्वर मंदिर (Grishneshwar) मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.
इन जगहों से ट्रेन में बार्डिंग की जा सकेगी
IRCTC की इस भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में गोरखपुर (Gorakhpur) - देवरिया सदर (Deoria Sadar) - मऊ (Mau) - वाराणसी (Varanasi) - प्रतापगढ (Pratapgarh) - अमेठी (Amethi) - रायबरेली (RaeBareli) - लखनऊ (Lucknow) - कानपुर (Kanpur) - इटावा (Etawa) - भिंड (Bhind) - ग्वालियर (Gwalior) - झांसी (Jhansi) स्टेशनों से बोर्डिंग की जा सकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये होगी इस ट्रेन की टाइमिंग और किराया
Seven Jyotirling & Statue Of Unity Yatra(NZBD260A) टूर पैकेज के तहत चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को गोरखपुर से चलायी जाएगी. इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर डिब्बे होंगे. इस ट्रेन में बुकिंग करने पर रास्ते में आपको ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच दिया जाएगा. इस ट्रेन में एक यात्री के लिए किराया 12,285 रुपये देना होगा. आप ये टूर पैकेज IRCTC के किसी भी रीजनल ऑफिस में जा कर या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर सीटे हैं
- रास्ते में रुकने के लिए नॉन एसी हॉल या डॉरमेट्री का इंतजाम किया जाएगा.
- रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल होगा.
- खाने में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा.
- लंच और डिनर में आपको पीने के लिए एक पैक्ड पानी का ग्लास दिया जाएगा.
- रास्ते में ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- पैकेज में शामिल सुविधाओं के अलावा अगर आप कोई और सुविधा चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे.
06:12 PM IST