IRCTC गोवा टूर पैकेज जल्द होने वाला है खत्म, सस्ते दाम पर शानदार ऑफर
IRCTC: गोवा पैकेज की यह पेशकश जून 2019 तक वैध है. यह यात्रा हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होती है. इसके तहत आप मुंबई से हर शुक्रवार को ट्रेन नंबर 10111 (कोंकण कन्या एक्सप्रेस) से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.
2 नाइट्स गोवा में होटल में ठहरने की होगी सुविधा. (रॉयटर्स)
2 नाइट्स गोवा में होटल में ठहरने की होगी सुविधा. (रॉयटर्स)
देश में अधिकांश पर्यटकों की लिस्ट में गोवा सबसे ऊपर होता है. ऐसे में अगर आप गोवा में छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो आपके पास सस्ते दाम पर बेहतरीन ऑफर का विकल्प है. IRCTC गोवा टूर पैकेज ऐसी ही पेशकश है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) GLORIOUS GOA पैकेज, 3 नाइट और 4 दिन का एक छोटा पैकेज ऑफर कर रहा है.
IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गोवा पैकेज की यह पेशकश जून 2019 तक वैध है. यह यात्रा हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होती है. इसके तहत आप मुंबई से हर शुक्रवार को ट्रेन नंबर 10111 (कोंकण कन्या एक्सप्रेस) से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. इसी तरह, वापसी प्रत्येक सोमवार को मडगाँव/थिविम से ट्रेन नं. 10104 (मंडोवी एक्सप्रेस) से कर सकते हैं.
पैकेज में क्या
-वापसी ट्रेन का किराया: आरामदायक यात्रा के लिए 3AC और स्टैंडर्ड सेकेंड स्लीपर क्लास का विकल्प
-रेलवे स्टेशन स्थानांतरित
-भोजन: (3 नाश्ता और 2 रात का खाना)
-समूह के अनुसार और बैठने की क्षमता के मुताबिक एसी गाड़ी में स्थानांतरित हो सकेंगे. (सीट वरीयता की गारंटी नहीं है)
-2 नाइट्स गोवा में होटल में ठहरने की होगी सुविधा
-यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और घूमना-फिरना होगा
-बच्चे साथ रहने पर आपको तीन लोगों के सो सकने वाले अतिरिक्त बिस्तर और ट्रिपल शेयरिंग मैटरेस प्रदान किए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप अपना टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट में लॉग इन करें, टिकट की यात्रा की कन्फर्मेशन संख्या का चयन करें जिसे आप अपने बुक किए गए हिस्ट्री से अपने टिकट को रद्द करना चाहते हैं. ध्यान रखें, आप टिकट का कैंसिलेशन सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ही करा सकेंगे.
09:32 PM IST